राजकीय महाविद्यालय बी. बी. नगर में त्रिदिवसीय रेन्जर्स रोवर्स प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र का हुआ आयोजन

Bulandshahr News
Bulandshahr News: राजकीय महाविद्यालय बी. बी. नगर में त्रिदिवसीय रेन्जर्स रोवर्स प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र का हुआ आयोजन

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: बुधवार को राजकीय महाविद्यालय बीबी नगर में त्रिदिवसीय रेन्जर्स रोवर्स प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन सत्र आयोजित किया गया। शिविर उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या प्रो० डॉ० ज़ीनत जैदी ने की , वहीं शिविर के रोवर्स लीडर व वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ० शरद कुमार भटनागर ने अपने सत्रीय भाषण में तीन दिवसों में होने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला। Bulandshahr News

रोवर्स व रेन्जर्स में समता मूलक समाज की स्थापना की भावना, विभिन्न कठिन परिस्थितियों से जूझने की क्षमता के विकास से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां इस सत्र में प्रतिभागियों के साथ साझा की गई। विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने के लिए जिला मुख्यालय बुलन्दशहर से राज्यपाल सम्मान से सम्मानित अमित कुमार गौतम और खुर्जा क्षेत्र से अंशु प्रताप भी उपस्थित रहे , वहीं रेन्जर्स लीडर तथा इतिहास विभागाध्यक्षा श्रीमति नाजमीन भी सत्र के उद्घाटन सत्र में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ० राजेश कुमार ने किया तथा अन्य शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी इस सत्र में उपस्थित रहे। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– Helpline Number: जिला निवासी सेवा केन्द्रों की सेवाओं के संबंध में हेल्पलाइन नंबर 1100 पर संपर्क कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here