सच कहूँ/सुभाष ऐलनाबाद। बदहाल सीवरेज व्यवस्था की दंश झेल रहे सरसा रोड निवासियों को कनिष्ठ अभियंता ने सच कहूँ समाचार पत्र में छपी खबर के बाद संज्ञान लेते हुए शनिवार को राहत दिलाई। आपको बता दें कि यह समस्या आज की नहीं बल्कि काफी पुरानी थी। गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से सरसा रोड पर सीवरेज रुकने के कारण गंदा पानी सड़क पर फैल रहा था।
इस गन्दे पानी की बदबू से लोग काफी परेशान थे। इस समस्या के बारे में यहां के लोगों ने अनेकों बार प्रशासन के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन हर बार सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला। साहब सिंह,सुखदेव सिंह, रोहताश, देशराज, प्रमोद कुमार, परगट सिंह, बन्सी, संजय कुमार व रवि कुमार ने सच कहूँ संवाददाता को इस समस्या के बारे में अवगत करवाया। दैनिक सच कहूँ द्वारा अपने 26 दिसंबर के अंक में इस समस्या को प्राथमिकता के आधार पर उजागर किया था, अगले ही दिन 27 दिसंबर को इस समस्या का समाधान किया गया। इस समस्या को दूरुस्त करने के लिए कनिष्ठ अभियंता श्रीभगवान ने सरसा से बड़ी मशीन मंगवाकर ब्लॉकेज सीवरेज को दुरुस्त करवाया।
लोगों ने सच कहूँ का जताया आभार
जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ रामरखा ने कहा कि हमारा दायित्व बनता है कि हम शहर के नागरिकों को आ रही मुश्किलों का समय पर निपटान करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि सीवरेज के अंदर कभी भी पशुओं का गोबर प्लास्टिक जैसा पदार्थ मत डाले जिससे बारंबार सीवरेज ब्लॉक जैसी समस्याएं पैदा हो। स्थानीय लोगों ने सच कहूँ का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि हमेशा ही शहर ऐलनाबाद की समस्याओं को उठाने में सच कहूँ ने पहल की है। सच कहूँ के माध्यम से ही हमारी इस पुरानी समस्या का हल हो पाया है हम सच कहूँ का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।