राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के साथ मिलकर पहली जूनियर स्किल चैंपियनशिप कराने की बनाई योजना
सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। सीबीएसई स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में कौशल प्रतिभा तराशने का कार्य किया जाएगा। जिसको लेकर जूनियर स्किल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। स्कूलों में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के साथ मिलकर पहली जूनियर स्किल चैंपियनशिप कराने की योजना बनाई गई। जिसमें विद्यार्थियों को व्यवसायिक कोर्स के बारे में जानकारी दी जाएगी।
स्कूलों में शुरू किए हुए हैं व्यवसायिक कोर्स
सीबीएसई स्कूलों में जूनियर स्किल चैंपियनशिप में छठी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी भाग लेंगे। स्कूलों के विद्यार्थियों का पारंपरिक शिक्षा की तरफ रुझान बढ़े। इसी मकसद से स्कूलों में व्यवसायिक कोर्स शुरू किए हैं। स्कूलों के विद्यार्थी वेब टेक्नोलॉजी, आइटी साफ्टवेयर सल्यूशंस, मोबाइल राबोटिक्स, फैशन टेक्नोलॉजी, पेंटिंग एंड डेकोरेटिंग, डिजिटल फोटोग्राफी, सोलर एनर्जी, ग्राफिक डिजाइन व बिजनेस आइडिया स्कूलों में कोर्स शुरू किए हुए हैं।
पुरस्कृत होने का मिलेगा मौका
कोरोना काल में स्कूलों में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। इसी के चलते अन्य गतिविधियां को भी नहीं करवाया जा सका। अब स्कूलों में जहां विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू हो गई है। इसी के साथ स्कूलों में अन्य गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। सरकार ने नई शिक्षा नीति की घोषणा की है। इसके तहत भी छात्रों की प्रतिभा तराशने की योजना बनी है। ऐसे में छात्रों के अंदर छिपी कौशल प्रतिभा को बाहर लाने के लिए चैपिंयनशिप करवाई जा रही है। इसके तहत विशेषज्ञ विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देंगे। इस प्रदर्शन से विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत होने का मौका मिलेगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।