पत्नी द्वारा बच्चों से मारपीट की जाती परेशान था पति, दिया खौफनाक वारदात को अंजाम
लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। सोमवार व मंगलवार की रात लुधियाना (Ludhiana) में एक गर्दन काटकर एक महिला को मौत के घाट उतारने वाला हत्यारा कोई और नहीं बल्कि महिला का पति ही निकला, जिसने पुलिस द्वारा सख्ती से की गई पूछताछ दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया। कमिशनर पुलिस मनदीप सिंह सिद्धू ने जानकारी देते बताया कि सोमवार को सुबह 6 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि मौहल्ला गार्डन सिटी मुंडियां कलां में एक महिला की किसी अज्ञात ने उसकी गर्दन काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया है। Ludhiana News
मृतका की पहचान पूजा देवी (26) पत्नी डडवाल कुमार के तौर पर हुई थी, जो घर पर ट्यूशन पढ़ाती थी और इसका पति एक कंपनी में सुपरवाईजर के तौर पर नौकरी करता था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर थाना जमालपुर में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर बारीकी से जांच शुरू कर दी थी। इस मामले में हैरानी की बात यह थी कि हत्या करने वाला भी महिला का पति ही था और शिकायतकर्त्ता भी मृतक महिला का पति ही। सिद्धू ने बताया कि पूजा देवी की किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति डडवाल कुमार ने हत्या की है, जिसने सख्ती से की गई पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। Ludhiana News
सिद्धू ने बताया कि आरोपी डडवाल कुमार के घर पर अक्सर ही झगड़ा रहता था, जिसकी पुष्टि उसके पड़ोसियों से भी हो चुकी है। इसी के चलते डडवाल पूजा से अपना पीछा छुड़वाना चाहता था। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी डडवाल कुमार वारदात को अंजाम देने से पहले अपनी बाईक रास्ते में कहीं खड़ी कर फगवाड़Þा गया, जहां उसने वीडियो व आॅडियो कॉलस की ताकि उस पर कोई शक न करे और रात को बस से वापिस घर लौटा और धारदार हथियार से अपनी पत्नी पूजा की गर्दन काटकर बेरहमी से हत्या कर दी और फिर से उसी रात को ही फगवाड़ा चला गया।
इधर ज्यों ही पत्नी की हत्या की सूचना मिली तो घर लौटकर आरोपी डडवाल ने बड़ा ड्रामा रचा, लेकिन पुलिस के सामने उसकी एक नहीं चली और सच सामने आ गया। सिद्धू ने बताया कि इस हत्या के केस को सुलझाने में एडीसीपी-4 तुषार गुप्ता, एसीपी इंडस्ट्रियल एरिया जतिन्द्र सिंह व थानेदार जसपाल सिंह मुख्य अधिकारी थाना जमालपुर द्वारा प्रशंसनीय भूमिका निभाई गई है, जिन्होंने 12 घंटों के अंदर ही हत्या की गुत्थी को हल कर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।
कमिशनर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि पूजा देवी आरोपी डडवाल कुमार की दूसरी पत्नी थी। क्योंकि उसकी पहली पत्नी की 2017 में मौत हो गई थी, जिसके 2 बच्चे और पूजा देवी के खुद के दो बच्चे उनके पास रहते थे। उन्होंने बताया कि डडवाल मुताबक मृतक पूजा उसकी पहली पत्नी के बच्चों के साथ मारपीट करने सहित घर के काम भी करवाती थी, जिस कारण डडवाल पूजा से पीछा छुड़वाना चाहता था। इसलिए उसने पूजा देवी की बेरहमी से हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें:– बुजुर्गों को दी जा रही नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं : डॉ. कौर