Answer Sheet: पत्नी की पढ़ाई रास नहीं आई, पति ने परीक्षा कक्ष में घुसकर पत्नी की उत्तर पुस्तिका फाड़

UPPSC PCS Exam
UPPSC PCS Exam Date: दिसंबर में एक ही दिन में होगी यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा

शिवपुरी (एजेंसी)।Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर के छत्रसाल महाविद्यालय में परीक्षा दे रही एक पत्नी का पढ़ना और परीक्षा देना उसके पति को अच्छा नहीं लगा और उसने परीक्षा कक्ष के अंदर घुसकर अपनी पत्नी की उत्तर पुस्तिका परीक्षा देते समय फाड़ कर फेंक दी।

क्या है मामला | Answer Sheet

सूत्रों के अनुसार कल अचानक हुए इस घटनाक्रम को देखकर परीक्षा कक्ष में उपस्थित परीक्षार्थी और ड्यूटी पर उपस्थित स्टाफ स्तब्ध रह गया तथा तत्काल पति को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस सूत्रों ने महाविद्यालय से प्राप्त जानकारी में बताया कि कल बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा का समाजशास्त्र का पर्चा था। परीक्षा पिछोर के छत्रसाल महाविद्यालय में चल रही थी, जिसमें आरती लोधी भी परीक्षा दे रही थी।

तभी अचानक उसका पति मनमोहन लोधी परीक्षा कक्ष के अंदर घुस गया और अपनी पत्नी की उत्तर पुस्तिका फाड़ दी। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मनमोहन को पकड़ा था, लेकिन कोई शिकायत नहीं आने पर बाद में उसे छोड़ दिया गया। बताया जाता है कि महिला का पति अपनी पत्नी को पढ़ाने के लिए तैयार नहीं था। आरती अपने मायके में कुछ समय से रह कर परीक्षा की तैयारी कर रही थी और वह आगे बढ़ना चाहती थी।

यह भी पढ़ें:– टूटा बांध फिर बांधा डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने, दर्जनों गांवों से खतरा टला