अमर शहीदों की विरासत ही समाज की सच्ची संपत्ति- डॉ. वर्मा
झुंझुनूं। सामंतवादी व्यवस्था के प्रति किसानों के अधिकार के लिए संघर्ष करते हुए शहादत पाने वाले प्रदेश के सिरमौर अमर शहीद करनीराम रामदेव स्मारक स्थल के विशाल प्रवेश द्वार का लोकार्पण प्रख्यात गणितज्ञ डॉ. घासीराम वर्मा के कर कमलों से किया गया। Jhunjhunu News
पार्क संयोजक विजय गोपाल मोटसरा ने बताया कि प्रवेश द्वार के निर्माण भामाशाह पूर्व संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग हरिराम महण द्वारा किया गया। जिसके लोकार्पण पर झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू, शहीद रामदेव के सुपुत्र डॉ. नरेंद्र गिल और उनकी धर्मपत्नी कमला गिल, उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज मील, भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हारी, एडवोकेट मदन गिल, भाजपा नेता इंजी. प्यारेलाल ढूकिया, डॉ. हनुमानप्रसाद और नरेंद्र महण अतिथि रहे। मेहमानों द्वारा शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित के उपरांत सर्वप्रथम द्वार निर्माता हरिराम महण ने सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि ये हम सब लोगों का सौभाग्य है कि इन बिड़ले शहीदों की बदौलत आज किसान वर्ग सुरक्षित है।
माकपा कार्यकर्ताओं ने भूमि विकास बैंक के समक्ष किया प्रदर्शन
डॉ. घासीराम वर्मा ने अपने मुख्य वक्तव्य में कहा कि इन देवतुल्य महापुरुषों की विरासत को संजोकर रखते हुए आगामी पीढ़ी में परिवर्तित करना ही सभ्य समाज का कार्य है। अतिथियों ने उस दौर को याद करते हुए जागीरदार प्रथा के उन्मूलन में उनके स्वर्णिम योगदान को आजीवन प्रेरणादाई बताया। विधायक भांबू ने कहा कि ये समाज के सर्वहारा वर्ग के रक्षक ओर मार्गदर्शक ये अमर शहीद हमें समाज में समानता और समता स्थापित करने की प्रेरणा देते हैं। उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मील ने विधायक और सरकार से इन शहीदों की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करने का आग्रह किया। सभा को एडवोकेट मदन गिल, डॉ. नरेंद्र गिल, जिलाध्यक्ष भाजपा बनवारीलाल सैनी, डॉ. हनुमान प्रसाद ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक प्यारेलाल मीणा ने अमर शहीदों के गीत गाया। विजय गोपाल मोटसरा ने सभी का आभार जताया। संचालन नेशनल यूथ आइकॉन वकील विजयहिंद जालिमपुरा ने किया। इस दौरान पितराम गोदारा, सीए रोहित चौधरी सहित अनेक शिक्षाविद्, जनप्रतिनिधि और गणमान्यजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर भामाशाह ताराचंद गुप्ता ने दोनों शहीदों की प्रतिमाओं पर टीन शैड बनाने एवं पुरूषोतम कुलहरि ने पार्क के सौंदर्यकरण की जिम्मेदारी ली। सभी अतिथियों ने महण परिवार के सार्थक दान के लिए आभार जताया। Jhunjhunu News
MSP News: 16 हजार से अधिक किसानों ने करवाया रजिस्ट्रेशन