Sri Ganganagar: गृहणी रसोई में काम करती रही, चाबी बनाने वाला 8 तोला सोना, 50 तोले चांदी और डेढ़ लाख रुपए लेकर गायब

Sri-Ganganagar

श्रीगंगानगर। स्थानीय सेतिया कॉलोनी की गलियों में फेरी लगाकर (Sri Ganganagar) तालों की चाबी बनाने वाला अज्ञात शख्स एक घर की अलमारी से 8 तोला, सोने 50 तोले चांदी के आभूषण तथा डेढ़ लाख रुपए चोरी कर भाग गया। घटना को उस समय अंजाम दिया जब घर की (crime) महिला ने उनको कमरे में अलमारी की चाबी बनाने के लिए छोड़ दिया और खुद रसोई में काम करती रही। महिला को दो दिन बाद आभूषण और रुपए चोरी होने का पता चला,जब उसे कुछ रुपयों की आवश्यकता पड़ी। उसके द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का सहारा ले रही है।

पुलिस के अनुसार सेतिया कॉलोनी की गली नंबर 6 में मकान नंबर 150-सी निवासी सुनीता अरोड़ा (55) पुत्री गुरदासमल अरोड़ा के घर में चोरी की वारदात 2 अप्रैल की दोपहर को हुई। गली में सुनीता ने आसपास के घरों में रहने वालों एक कारीगर से चाबी ताले ठीक करवाते देखा तो उसने अपने दो तालों की चाबी लगवाने के लिए उसे घर बुला लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।