निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह के रिश्तेदारों के घर भी छापेमारी

suspended DSP Davinder Singh's relatives house was also raided - Sach Kahoon News

जांच नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को देने की सिफारिश

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह के मामले में बड़ा कनेक्शन सामने आ सकता है। इसके तार कहीं भी, किसी से भी जुड़े हो सकते हैं। यह एक बड़ा मामला है। इसलिए इस मामले की जांच नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को देने की सिफारिश की गई है। डीएसपी दविंदर सिंह को बर्खास्त करने और उसे मिले स्टेट अवार्ड को वापस लेने की सिफारिश भी की गई है। इस मामले की जांच में कोई रियासत नहीं होगी।

दक्षिणी कश्मीर में कई स्थानों पर छापामारी

इस बीच दविंदर सिंह के रिश्तेदारों के घर भी तलाशी अभियान चलाया गया। यह पता लगाने की कोशिश की गई कि कहीं उसने हथियार और पैसे वगैरह तो नहीं छिपाए थे। जांच में जुटीं एजेंसियां आईबी व रॉ भी डीएसपी तथा हिजबुल कमांडर नवीद बाबू से पूछताछ कर आतंकियों से कनेक्शन खंगालते रहे। दक्षिणी कश्मीर में कई स्थानों पर छापामारी भी की गई।

  • डीजीपी दिलबाग सिंह कहा कि इस मामले की तमाम एजेंसियां जांच कर रही हैं।
  • सही समय पर इस मामले की जांच की जानकारियां साझा की जाएंगी।
  • अब तक की जांच यही है कि वह आतंकियों के लिए काम कर रहा था।
  • लेकिन अभी यह सामने नहीं आया है कि उसका पाकिस्तान से कोई कनेक्शन है।
  • बेशक आगे जांच में कोई कनेक्शन सामने आए, लेकिन अभी तक ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है।

राजनीतिक बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं

दविंदर सिंह को दविंदर खान जैसे नाम देने पर सांप्रदायिक माहौल खराब करने, कांग्रेस के इस मामले को लेकर दिए गए बयान और तमाम राजनीतिक पार्टियों की इस मामले पर दिए जाने वाले बयानों पर डीजीपी ने कहा कि वह राजनीतिक बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।

आतंकियाें के साथ 12 जनवरी को दबोचा गया था डीएसपी

  • जम्मू-कश्मीर पुलिस में तैनात डीएसपी देविंदर सिंह काे 12 जनवरी को तब दबोचा था।
  • जब वह दो आतंकी नावेद और आसिफ को वह पगड़ी डलवाकर श्रीनगर से चंडीगढ़ तक पहुंचाने की फिराक में था।
  • मौके पर पुलिस को आरोपियों से काफी गोला, बारूद और हथियार बरामद हुए थे।