आंधी चलने के साथ छींटे पड़ने के भी आसार
नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर बढ़ता ही जा रहा है, हालात इस हद तक खराब हो चुके हैं कि चढ़ते पारे और लू ने लोगों का घर से निकलना मुहाल कर रखा है। वहीं, रिकॉर्डतोड़ गर्मी के बीच बुधवार को राहत की फुहारें पड़ने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। आंधी चलने और गरज के साथ छींटे पड़ने के भी आसार हैं। बुधवार रात में अचानक दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं चलीं और सुबह भी हवाओँ के चलते सिलसिला जारी रहा। वहीं, दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बादल छाए हैं, लेकिन उमस बरकरार है। मौसम विभाग के अनुसार, राहत का यह दौर अगले कई दिन बना रहेगा। इससे तापमान में भी गिरावट आएगी।उमस भरी गर्मी से मंगलवार को भी लोग परेशान दिखे। तेज धूप के साथ लू ने भी दिल्लीवासियों की हालत खराब किए रखी। दिन चढ़ने के साथ-साथ घर या दफ्तर से बाहर निकलना दुश्वार सा हो गया था।