सरसा ब्लॉक ने बांटा राशन तो रामपुरथेड़ी-चक्कां में ब्लॉक ने डेंगू पीडि़तों के लिए लगाया रक्तदान कैंप
सरसा। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह का आगाज जिलेभर में साध-संगत ने मानवता भलाई कार्यो के साथ किया। सरसा ब्लॉक की साध-संगत ने जहां नामचर्चा आयोजित जरूरतमंदों को राशन बांटा। वहीं रामपुरथेड़ी-चक्कां ब्लॉक ने डेरा हरिद्वार धाम रामपुरथेड़ी में रक्तदान शिविर लगाकर डेंगू पीडि़तों के लिए खुनदान किया। सोमवार अल सुबह शाह सतनाम जी मार्ग पर शाह सतनाम जी चौक के समीप स्थित सरसा ब्लॉक के फूड बैंक कार्यालय पर ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक के विभिन्न गाँवों व जोनों की साध-संगत ने भाग लिया। नामचर्चा की समाप्ति पर फूड बैंक से 15 जरूरतमंद परिवारों को कच्चा राशन बांटा गया। इस सेवा कार्य में राजिन्द्र कक्कड़ इन्सां परिवार की ओर से सहयोग किया गया।
नामचर्चा में मासिक लेखा-जोखा किया प्रस्तुत
फूड बैंक कार्यालय पर हुई ब्लॉकस्तरीय नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर व आई हुई साध-संगत को पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की बधाई देकर की। तदोपरांत कविराज भाईयों ने अनेक अवतार माह से संबंधित भजन बोलकर साध-संगत को लाभांवित किया। इसके पश्चात ब्लॉक कमेटी के जिम्मेवारों द्वारा उपस्थित साध-संगत को मानवता भलाई कार्यो को और अधिक गति से करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां ने एक महीने में ब्लॉक कमेटी द्वारा किए गए मानवता भलाई कार्यो के बारे में साध-संगत को अवगत करवाया और लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।
ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां व 15 मैम्बर जिम्मेवार जीत बजाज इन्सां ने संयुक्त रूप से बताया कि ब्लॉक के फूड बैंक से हर महीने 15 से 20 जरूरतमंद परिवारों को कच्चा राशन बांटा जाता है। जिनमें हर बार अलग-अलग डेरा अनुयायी सहयोग करते है। राशन किट में एक महीने का राशन दिया जाता है। जिनमें 10 किलोग्राम आटा, एक-एक किलोग्राम चावल, चीनी, दाल शामिल होते है। इसके अलावा एक लिटर सरसों का तेल, नमक, लाल मिर्च पाऊडर, हल्दी पाऊडर, चाय पत्ती आदि दिया जाता है। एक राशन किट पर तकरीबन 900 से 1000 रुपये खर्च आता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।