सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के प्रांगण में नामचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर नामचर्चा स्थल को रंग-बिरंगे गुब्बारों व लड़ियों से बड़े ही भव्य ढंग से सजाया गया। नामचर्चा का शुभारंभ कक्षा दसवीं के छात्र आरुश इन्सां ने विनती के शब्द ‘मिलता है सच्चा सुख केवल’ से किया। इसके पश्चात् कक्षा दसवीं के ही विद्यार्थी अमन इन्सां ने ‘जिस दिल में गुरु की याद नहीं तथा उदयवीर इन्सां ने ‘प्यारे सतगुरु जी वलियों के वली’ शब्द गाकर गुरु महिमा का गुणगान किया। नामचर्चा का अगला शब्द नौवीं कक्षा के छात्र संस्कार इन्सां ने ‘आया-आया जी नवंबर माह प्यारा-प्यारा’ तथा कक्षा सातवीं के छात्र जशन इन्सां ने ‘ला लै पक्के नाल यारी’ शब्द गाकर सच्चे रहबर की महिमा का वर्णन किया। नामचर्चा के अंत में कुछ समय के लिए सिमरन करने के उपरांत प्रसाद वितरित किया गया।
प्रधानाचार्य ने दी अवतार माह की बधाई
नामचर्चा के दौरान शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने समस्त स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों को पूजनीय साईं जी के पाक-पवित्र अवतार माह की हार्दिक बधाई दी और अपने संबोधन में बताया कि पूजनीय संत, महात्मा जब इस धरती पर बुराइयों को मिटाने व लोगों को रामनाम से जोड़ने के लिए आते हैं। इसी प्रकार पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज ने भी इस धरा पर पावन अवतार लेकर लोगों को सामाजिक कुरीतियों व अंधविश्वासों से बचाते हुए अनगिनत जीवों का उद्धार किया और उन्हें मानवता का पाठ पढ़ाया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।