Khanauri Border: खनौरी बॉर्डर पर पूरी तरह खाली कराया जाएगा हाइवे: पुलिस

Khanauri Border News
Khanauri Border: खनौरी बॉर्डर पर पूरी तरह खाली कराया जाएगा हाइवे: पुलिस

चंडीगढ़। किसानों द्वारा खनौरी बॉर्डर पर रोड पर लगाए गए कंक्रीट के बैरिकेड को लेकर पंजाब पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। पंजाब पुलिस किसानों द्वारा रोड पर लगाए गए कंक्रीट के बैरिकेड्स सख्ती करके हटा रही है। इस संबंध में संगरूर के एसएसपी सरताज सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि खनौरी बार्डर पर रोड बंद करने हेतु ट्रैक्टर-टॉली और बैरिकेड्स को तुरंत हटाया जाएगा। सख्त कार्रवाई के तहत रात में यहां पर मौजूद हमने 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। तंबुओं और बैरिकेड्स को हटाकर हाइवे को पूरी तरह से खाली कराया जाएगा। इसके लिए ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है। Khanauri Border News

किसानों के किसी भी सामान को नुकसान नहीं पहुंचाया जाए

उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन की कोशिश है कि किसानों के किसी भी सामान को नुकसान नहीं पहुंचाया जाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने सभी किसानों से बात भी की है, सभी को समझाया भी जा रहा है, जिससे कुछ किसान घर की ओर लौट गए हैं। बता दें कि अलर्ट मोड पर तैनात पंजाब पुलिस ने तंबुओं के अंदर रखे सामान को बाहर निकाल दिया है और इस दौरान इंटरनेट की सुविधा भी बंद कर दी गई है। इसके अलावा, खनौरी बॉर्डर पर किसी को भी किसानों के तंबुओं के पास जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।

पुलिस द्वारा समझाए जाने के बाद कुछ किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ खनौरी बॉर्डर से अपने-अपने गांव को लौट गए हैं, पूरे हालात पर पुलिस की सख्त निगरानी जारी है, इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित करने के प्रयास में जुटी है। किसी भी अप्रत्याशित घटना से निपटने के लिए पूरा पुलिस बल वहां तैनात है। Khanauri Border News

Bihar: पिता की दूसरी शादी से खफा पुत्र ने दिया ऐसा अंजाम! सब हैरान!