ब्रिटेन (एजेंसी)। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के पांच हजार आतंकवादी अफगानिस्तान में अपना सुरक्षित ठिकान बनााए हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी। संयुक्त राष्ट्र विश्लेषणात्मक सहायता और प्रतिबंध निगरानी दल ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को भेजी अपनी 29वीं रिपोर्ट में चेतावनी देते हुए बताया कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार मध्यएशिया और आसपास के इलाके में अलकायदा और ऐसे ही दूसरी आतंवादी संगठनों के लिए एक सुरक्षित ठिकाना बन सकती है। डॉन में छपी रिपोर्ट में बताया गया कि अफगानिस्तान में तालिबान सरकार की वापसी इस देश के हालिया इतिहास में हुआ सबसे महत्वूर्ण बदलाव है जिसके दूरगामी परिणाम होंगे।
रिपोर्ट में कहा गया कि तहरीक ए पाकिस्तान के लड़ाकों के इस क्षेत्र में प्रमुख आंतकवादी संगठनों जैसे तालिबान, अलकायदा और आईएस-के के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। अफगानिस्तान में इसके 3,000 से 5,500 के बीच आतंकवादी मौजूद है, जिसमें इनके संगठन का नेता नूरवली मेहसूद भी शामिल है। डॉन ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के खंडन के बावजूद भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा की मौजूदगी बनी हुई है जिसका नेतृत्व ओसामा मेहमूद और उप प्रमुख आतिफ याह्या गौरी के हाथ में है। तहरीक ए तालिबान के आतंकवादी गजनी, हेलमंद, कंधार, निमरूज, पक्तिका और जाबुल क्षेत्रों में अफगानिस्तान की नागरिक सरकार के खिलाफ, लड़ाई में शामिल रहे थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।