7 मंजिला नागरिक अस्पताल की छत पर होगा हेलीपैड

Gurugram News
Gurugram News : गुरुग्राम के सिविल लाइन क्षेत्र में बनाए जाने वाले नागरिक अस्पताल का डिजायन।

1000 करोड़ की लागत से तैयार होगा 700 बेड का 7 मंजिला अस्पताल

  • प्राइवेट फाइल स्टार अस्पतालों के शहर में सरकारी अस्पताल की है कमी
  • वर्षों पहले कंडम घोषित हुई पुराने नागरिक अस्पताल की तोड़ दी गई है बिल्डिंग

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Civil Hospital Gurugram: फाइव स्टार स्तर के प्राइवेट अस्पतालों के शहर गुरुग्राम में प्रस्तावित 7 मंजिला नागरिक अस्पताल की छत पर हेलीपैड भी बनाया जाएगा। एयर एम्बुलेंस से मरीजों को सीधे अस्पताल की छत पर उतारा जा सकेगा। ऐसी सुविधा वाला यह हरियाणा ही नहीं, संभवत: देश का पहला सरकारी अस्पताल होगा। अस्पताल के निर्माण पर 1000 करोड़ रुपये का बजट खर्च होना है। इसके लिए विभागीय स्तर पर पूरी तैयारी चल रही है। प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर सरकारी अस्पताल हो, ऐसी शुरूआत गुरुग्राम से होने जा रही है। यहां के नागरिक अस्पताल को 700 बेड का बनाने की तैयारी की गई है, जिस पर 1000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिस तरह के दावे अस्पताल को लेकर किए जा रहे हैं, उससे यह सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल हो जाएगा। Gurugram News

इस 700 बेड के अस्पताल में 50 बेड का आईसीयू होगा, ताकि अधिक से अधिक गंभीर मरीजों को यहीं पर उपचार मिल सके। उन्हें दिल्ली, रोहतक अस्पतालों में रेफर ना करना पड़े। अस्पताल के नीचे 1000 वाहनों की क्षमता वाली दो मंजिला बेसमेंट पार्किंग भी होगी। इसके निर्माण के लिए पूर्व में यहां केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) की टीम दौरा कर चुकी है। अब विभाग द्वारा अस्पताल का नक्शा भी तैयार कर लिया गया है। अधिकारिक जानकारी के मुताबिक मार्च में सीपीडब्ल्यूडी को अस्पताल के निर्माण संबंधी कार्यों के लिए 4 करोड़ 72 लाख रुपये का बजट जारी किया गया था। बजट मिलने के बाद सीपीडब्ल्यूडी ने अस्पताल के निर्माण संबंधी कार्यों को आगे बढ़ाया है।

बेसमेंट, ग्राउंड समेत 10 मंजिल होंगी: डा. रणदीप पूनिया | Gurugram News

हरियाणा के स्वास्थ्य महानिदेशक डा. रणदीप सिंह पूनिया का कहना है कि 1000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल का नक्शा व अनुमानित लागत का ब्यौरा विभाग को मिल चुका है। निर्माण कार्य पूरा होने के लिए दो साल का लक्ष्य रखा गया है। महानिदेशक डॉ. पूनिया के अनुसार 700 बिस्तरों वाला यह अस्पताल ग्राउंड सहित 10 मंजिल वाला होगा। जिसमें बेसमेंट पार्किंग के साथ-साथ एमएलसीपी और अलग टीबी ब्लॉक, सर्विस ब्लॉक और आवासीय ब्लॉक होंगे।

हरियाणा बनने के एक साल बाद बना था सिविल अस्पताल

गुरुग्राम जिला का सिविल अस्पताल हरियाणा बनने के एक साल बाद यानी वर्ष 1967 में 5.78 एकड़ में बनाया गया था। वर्ष 2012 में अस्पताल के रेनोवेशन पर 20 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गई। अस्पताल निर्माण के 50 साल बाद वर्ष 2017 में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने अस्पताल की बिल्डिंग को कंडम घोषित किया था। हालांकि इससे दो साल पहले 2015 में भी पीडब्ल्यूडी ने ऐसी ही रिपोर्ट दी थी। यहां छत से मलबा गिरने की कई घटनाएं हो चुकी थी। बरसात के समय तो अस्पताल की छत से जगह-जगह नल की तरह पानी गिरता था। क्योंकि करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी बिल्डिंग के लेंटर से पानी के रिसाव को भी नहीं रोका गया। बिल्डिंग के बाहर से मेटल शीट्स लगाकर इसे नया दिखाने का प्रयास किया गया, लेकिन अंदर से बिल्डिंग खस्ताहाल ही रही। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– मान ने मोहिंदर भगत को जीत पर दी बधाई