रक्तदान के क्षेत्र में अच्छी सेवाओं को देखते हुए सेवादरों को स्वास्थ्य मंत्री कर चुके हैं सम्मानित
मलोट (सच कहूँ/मनोज)। Malout News: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक मलोट के सेवादारों द्वारा रक्तदान की सेवाएं लगातार जारी हैं। इसी कड़ी ब्लॉक मलोट के सेवादार सुरेन्द्र कुमार इन्सां (बग्गू) ने 100 से भी ज्यादा बार रक्तदान कर मानवता की एक अनौखी मिसाल पेश की है। जानकारी के अनुसार ब्लॉक मलोट के डेरा श्रद्धालु सुरेन्द्र कुमार इन्सां ने एमरजैंसी दौरान मरीज को रक्त की जरूरत पड़ने पर मलोट के ब्लड बैंक में पहुंचकर 114वीं बार रक्तदान कर इन्सानियत का फर्ज निभाया।
इस मौके 85 मैंबर पंजाब राहुल इन्सां, रिंकू इन्सां, बलराज सिंह इन्सां, बलविन्द्र सिंह इन्सां, सतीश हांडा इन्सां, किरन इन्सां, अमरजीत कौर इन्सां, सतवंत कौर इन्सां, ममता इन्सां व ब्लॉक मलोट के प्रेमी सेवक अनिल कुमार इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणाओं से ब्लॉक मलोट के सेवादार मानवता की सेवा में अपना सहयोग दे रहे हैं, जोकि प्रशंसनीय है। Malout News
उल्लेखनीय है कि रक्तदान के क्षेत्र में अच्छी सेवाएं देने के लिए मलोट के 6 सेवादार राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित हो चुके हैं। 10 अक्तूबर 2024 में रक्तदान प्रति नियमित सेवाओं को देखते हुए नेशनल वॉलंटियर ब्लड डोनेशन-डे मौके पंजाब स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन कौंसिल ने पटियाला में राज्य स्तरीय समारोह करवाया, जिसमें सुरेन्द्र कुमार इन्सां (बग्गू) सहित प्रवीन इन्सां व एक ही परिवार के 4 सदस्यों भुपिन्दर सिंह इन्सां, जंगीर कौर इन्सां, 85 मैंबर पंजाब सतवंत कौर इन्सां व जोन नम्बर 4 की प्रेमी समिति के सेवादार दीपक मक्कड़ इन्सां को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने सम्मानित किया था।
रक्तदान समिति के सेवादार रिंकू छाबड़ा इन्सां व टिंकू इन्सां ने बताया कि ब्लॉक मलोट के सेवादारों द्वारा एमरजैंसी दौरान मरीजों को रक्त की जरूरत पड़ने पर जनवरी 2025 में 16 यूनिट रक्तदान, फरवरी में 11 यूनिट, मार्च में 4 यूनिट व अप्रैल में अब तक 7 यूनिट रक्तदान कर अब तक 38 यूनिट रक्तदान किया गया है। Malout News
यह भी पढ़ें:– सावधान! नहर मेंं नहाए तो होगी कार्रवाई, भाखड़ा नहर मेंं नहा रहे युवकों को पुलिस ने खदेड़ा