Heatwave: भीषण गर्मी का कहर: इंसान बेहाल, पशु भी लाचार, पशुपालन विभाग की हिदायतें जारी

Bhiwani News

Heatwave भिवानी (इंद्रवेश/ सच कहूँ न्यूज)। दिनोंदिन गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ऐसे में यह गर्मी इंसानों के साथ-साथ पशुओं को भी सताने लगी है, जिसके चलते पशु बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। गर्मी में पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने पशुपालकों को सलाह दी है कि पशुओं को गर्मी से बचने के लिए पशुपालक विशेष उपाय करें। वहीं पशु-पक्षियों को चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से बचाने के लिए पशुपालन विभाग के कर्मचारी भी सार्वजनिक स्थानों पर सकोरे लगाने का अभियान छेड़े हुए हैं। Bhiwani News

Remal Cyclone Update: रेमल की तबाही का डरावना मंजर, इमारतें ढही, घर गिरे, सड़कें और पुल बहे, 17 मरे, …

भिवानी के पशु चिकित्सक डा. विजय सनसनवाल ने बताया कि आजकल नया तूड़ा आया हुआ है और गर्मी का समय है। ऐसे में पशुओं में बंधे की समस्या ज्यादा आ रही है। हर रोज अस्पतालों में इस तरह के केस बहुत आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि पुराना तूड़ा घर पर मिले तो पशुपालक अभी नया तूड़ा पशुओं को ना दें। कोशिश करें कि पशुपालक हरा चारा अच्छी मात्रा में पशुओं के तूड़े में मिलाएं। पशुओं को ठंडी जगह पर बांधे, अगर बाहर पेड़ के नीचे बांधा जाए तो उसके आसपास पानी का छिडकाव करें। घरों के अंदर बंधने वाले पशुओं के ऊपर पंखे व कूलर की व्यवस्था करें। जंगले आदि में बोरी बांधकर रखें और उन्हें समय-समय पर पानी से गीला करते रहें। पशु को दिन में तीन-चार बार पानी पिलाएं, क्योंकि लू की वजह से पशुओं में पानी की कमी हो जाती है तथा डी-हाईड्रेशन की वजह से बुखार भी आ जाता हैै।

पशु को कब्ज हैं तो करें ये उपाय | Bhiwani News

डॉ. सनसनवाल ने कहा कि अगर पशु को बंध है या कब्ज है तो 50 ग्राम मीठा सोडा, 50 ग्राम नमक, 50 ग्राम अदरक, 50 ग्राम गुड मिलाकर लड्डू बना लें व सुबह-शाम एक-दो दिन तक दे। दूसरा 100 ग्राम सादा नमक, 200 ग्राम मेगसल्फ केरो और 30 ग्राम सौंठ आधा लीटर पानी में मिलाकर दें।

पक्षियों के लिए 20 सालों से सकोरे लगा रहा है अर्जुन

पशु-पक्षियों को चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से बचाने के लिए पिछले 20 वर्षो से सकोरे लगा रहे पशुपालन विभाग के कर्मचारी अर्जुन ने बताया कि जल सिर्फ इंसानों के लिए नहीं, बल्कि पशु-पक्षियों के लिए भी जीवन है। बिना जल के पक्षियों की मौत तक हो सकती है। उन्होंने इंसानों की तरह पशु-पक्षी भी हमारे जीवन के साथी है। ऐसे में इस चिलचिलाती धूप व भीष्ण गर्मी से पशु-पक्षियों को बचाने व उनके लिए दाने-पानी का प्रबंध करना भी मुनष्य का धर्म व कर्तव्य है। Bhiwani News

Gold Price Today : सोने की कीमत में उछाल, चांदी भी उछली!