Barnala Accident: कोहरे का कहर, लील गया तीन महिला किसानों की जिंदगियां!

Barnala Accident
Barnala Accident: कोहरे का कहर, लील गया तीन महिला किसानों की जिंदगियां!

Barnala farmers Accident: 3 गंभीर, करीब 35 घायल

बरनाला, (गुरप्रीत सिंह)। आज सुबह घने कोहरे के कारण कई सड़क दुर्घटनाएं हुईं। पहला हादसा भारतीय किसान यूनियन की बस के साथ हुआ। यह बस बठिंडा से टोहाना में संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत में भाग लेने के लिए किसानों को लेकर जा रही थी। हादसा बरनाला के मोगा ब्रिज पर हुआ, जिसमें 3 महिला किसानों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए, इनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। Barnala Accident

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बठिंडा जिले के भाकियू उगराहां संगठन के किसान महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए टोहाना जा रहे थे, जब उनकी बस बरनाला मोगा पुल पर पहुंची तो कोहरे के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई। बस में बड़ी संख्या में किसान सवार थे। बस इतनी खतरनाक तरीके से पलटी कि बस में सवार कोठा गुरु का गांव की तीन महिलाएं बलवीर कौर, सरबजीत कौर और जसवीर कौर की मौके पर ही मौत हो गई और बस में सवार सभी किसान घायल हो गए।

बठिंडा से टोहाना महापंचायत में शामिल होने जा रही थी महिला किसान

जब आसपास के लोगों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत घायलों को सिविल अस्पताल बरनाला में भर्ती कराया, जिनमें से गुरजीत कौर, बसंत सिंह और सतपाल सिंह को ज्यादा चोटें होने के कारण डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है। बाकी घायलों में महिंदर सिंह, बसंत सिंह, अजमेर सिंह, कुलविंदर कौर, लवप्रीत सिंह, रंजीत सिंह, धर्म सिंह, जीत सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि करीब दो दर्जन किसानों का अस्पताल में प्राथमिक इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है, उनमें से कई को मरहम पट्टी के बाद छुट्टी दे दी गई है।

घटना का पता चलने पर डी.एस.पी सतवीर सिंह, थाना 2 के प्रभारी कुलविंदर सिंह, हंडिआया पुलिस चौकी के प्रभारी तरसेम सिंह आदि भी पुलिस टीमों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और घायलों की मदद करने लगे। वर्णनीय है कि घायलों को किसान संगठनों ने तुरंत अपने खर्चे पर अस्पतालों में भर्ती कराया था। Barnala Accident

Farmer Bus Accident: टोहाना से किसान महापंचायत में जा रहे किसानों की बस पलटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here