लाखन माजरा और सिंहपुरा में जल गई किसानों की मेहनत

Wheat-Fire

दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्त के बुझाई गेहूं की फसल में लगी आग

(Wheat Crop Fire)

  • महम विधायक बलराज कुंडू ने पीड़ितों को दी आर्थिक मदद
  • प्रशासनिक अधिकारियों को गिरदावरी की रिपोर्ट बना सरकार को भेजने के दिए आदेश

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। लाखनमाजरा व सिंहपुरा स्थित खेतों में आग लगने से खड़ी गेहूं की फसल नष्ट हो गई। फसल में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाडिया मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग लगने से करीब आठ एकड़ खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई। महम के विधायक बलराज कुंडू भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और इस बारे में पीड़ित किसानों से पता किया।

विधायक कुंडू ने तीन किसानों को उनकी गेंहूं की फसल जलने पर अपनी तरफ से न केवल आवश्यकता अनुसार आर्थिक सहायता दी बल्कि संकट के वक्त अपनी तरफ से हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने कहा कि किसान फसल को अपने बच्चों की तरह पाल पोस कर बड़ी करता है और ऐसे में उस फसल का यूं जलकर राख हो जाना बहुत दु:ख की बात है।

उन्होंने मौके पर ही इस बारे में संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से भी बात की और फसल जलने से हुए नुकसान की तुरन्त गिरदावरी कर केस तैयार करने को कहा ताकि सरकारी स्तर पर हर सम्भव मदद भी किसानों को दिलवाई जा सके। दरअसल आग से मांगे ठोलेदार के परिवार की आठ एकड़ खड़ी गेहूं समेत किसानों के कई एकड़ के फाने भी जल गए हैं। इसके बाद विधायक बलराज कुंडू सिंहपुरा खुर्द गांव के खेतों में भी पहुंचे और गेहूं जलने से प्रभावित तीन किसानों को मौके पर ही आर्थिक मदद देकर सहारा दिया। सिंहपुरा खुर्द के रहने वाले दलसिंह, कैलाश चंद्र और विकास तीनों ही छोटी जोत के किसान हैं, जिनकी करीब तीन एकड़ खड़ी गेहंू की फसल आग में जलकर राख हो गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।