नाथूसरी चौपटा (भगत सिंह)। haryana news: सरसा के गांव नाथूसरी कलां में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। गांव नाथूसरी कलां के स्व. जयकरण कड़वासरा पूर्व सरपंच के सुपौत्र आयुष कड़वासरा सुपुत्र रघुबीर सिंह कड़वासरा की शादी राजस्थान के नोहर गांव के पिचकराई निवासी निशा सुपुत्री भगत सिंह गोदारा के साथ वीरवार रात्रि को हुई। शुक्रवार सुबह दुल्हन को विदा किया गया है उसके बाद जब दूल्हा नाथूसरी कलां के हंजीरा रोड स्थित बॉयज स्कूल में पहुंचा। हेलीकॉप्टर मेंं आयुष के साथ उसकी धर्मपत्नी निशा को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। नाथूसरी कला में हेलीकॉप्टर देखने के लिए भीड़ लग गई। दरअसल, बेटे के लिए पिता ने हेलीकॉप्टर बुक करवाया था। Sirsa News
Rojgar Mela 2023: रोजगार मेले में 26 प्रार्थियों को दिया जॉब ऑफर
दूल्हे के पिता ने मीडिया को दिया ये बयान | Sirsa News
दूल्हे के पिता रघुबीर सिंह कड़वासरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हर लड़की को उसके पिता पढ़ा-लिखाकर बड़ा करते हैं। शादी में उन्हें दहेज की चिंता भी सताती है। लेकिन एक पिता अपनी बेटी को दे देता है, इससे बढकर और क्या चाहिए। हम तो दहेज के सख्त खिलाफ हैं। हमने बिना दहेज के बेटे की शादी कर समाज को संदेश दिया है। मुझे बहुत खुशी है।
हेलीकॉप्टर देखने के लिए उमड़े लोग
आपको बता दें कि राजस्थान के नोहर गांव पिचकराई से निशा की विदाई हुई तो हेलीकॉप्टर देखने के लिए लोगों का तांता लग गया। इसके बाद जैसे ही नाथूसरी कलां के हंजीरा रोड स्थित बॉयज स्कूल में दुल्हन को लेकर आयुष कड़वासरा पहुंचा तो यहां भी हेलीकॉप्टर देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर पूर्व सरपंच रणजीत कासनिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्तिमौजूद रहे।