कागदाना में हेलीकॉप्टर पर राजस्थान से दुल्हन लेकर आया दुल्हा, देखने के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम

Sirsa
Sirsa कागदाना में हेलीकॉप्टर पर राजस्थान से दुल्हन लेकर आया दुल्हा, देखने के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम

चोपटा, भगत सिंह। । गाँव कागदाना में दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर पहुँचा तो देखने के लिए कागदाना व आसपास के गांवों के ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा । कागदाना के बाग राम रुहिल के पोते की यह शादी क्षेत्र मे चर्चा का विषय बनी हुई है। एक तो यहां एक डॉ दूल्हा अपनी डॉ दुल्हन को हेलीकॉप्टर में राजस्थान से विदा कराकर घर लाया। इसके साथ-साथ यह शादी चर्चा का विषय इसलिए भी बनी रही कि शादी भी बिना दहेज कि। एक रुपये व एक नारियल लेकर परंपरागत रस्म अदा की। दूर -दराज से लोग हेलीकॉप्टर को देखने के लिए गांव कागदाना के खेल स्टेडियम में पहुंचे। यह अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी रही। गांव कागदाना निवासी डा. जगदीश चौधरी के बेटे डा. हिमांशु की शादी राजस्थान के सीकर जिले के गांव नवलगढ़ निवासी डा. श्रवण गोदारा की बेटी डा. दीक्षा गोदारा के साथ मंगलवार 25 फरवरी को हुई। जिनको आशीर्वाद देने के लिए चौपटा क्षेत्र से कृष्ण कुमार, भगत सिंह, सूबे सिंह रुहिल, सुभाष, रजबीर मंडा, डॉ मोहित, रूपीन, सोहन लाल, विजय सिंह नाथूसरी कलां के समाजसेवी रधुवीर कड़वासरा व साहब राम माली सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति पहुंचे।

राजस्थान से विदाई के बाद हिमांशु दीक्षा को लेकर हेलीकॉप्टर में कागदाना के खेल स्टेडियम में पहुंचा

गाव नवलगढ़ में विदाई के समय ग्रामीणों का तांता लगा रहा है। डॉ. जगदीश ने कहा हर लड़की को उसके पिता पढ़ा-लिखाकर बड़ा करते हैं। शादी में उन्हें दहेज की चिंता भी सताती है। लेकिन एक पिता अपनी बेटी को दे देता है, इससे बढ़कर और क्या चाहिए। हम तो दहेज के सख्त खिलाफ हैं। हमने बिना दहेज के बेटे की शादी कर समाज को संदेश दिया है। मुझे बहुत खुशी है।गांव कागदाना निवासी डा. जगदीश की पत्नी सरोज की इच्छा थी, उसके बेटे की दुल्हन हेलीकॉप्टर में आए। अपनी पत्नी की इच्छा करते हुए डा. जगदीश ने शादी से पहले ही हेलीकॉप्टर दुल्हन लेकर आने के लिए बुक करवा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here