एसकेडी में धूमधाम से मनाया आजादी का महापर्व
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय की ओर से 78वां स्वतंत्रता दिवस (78th Independence Day 2024) धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रिटायर डायरेक्टर ऑर्फ जर्नल गिरीश चावला ने विशिष्ट अतिथि एसकेडी के वाइस चांसलर रामावतार मीणा, रजिस्ट्रार डॉ. सीएम राजोरिया, डॉ. शशि मरोलिया, डॉ. श्यामवीर सिंह की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। Hanumangarh News
मुख्य अतिथि गिरीश चावला ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल, राजगुरु, भगत सिंह, वीर सावरकर सहित न जाने कितने पूर्वज थे जिन्होंने अपने परिवार सहित बलिदान दिया। हमें उन पूर्वजों को भी याद करना चाहिए जिन्होंने 1947 से आज तक के समय में देश की आजादी को अक्षूण बनाए रखने में बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश डिजिटल ट्रांजेक्शन में नम्बर वन है। बहुत सारी चीजें जो असंभव मानी जाती थी वह हमारे वैज्ञानिक कर रहे हैं। गुरु गोबिंद सिंह चैरीटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि आज हम 78वां स्वतंत्रता दिवस आजादी के महापर्व के रूप में मना रहे हैं।
जवानों व देशभक्तों के बलिदान के बाद मिली है आजादी | Hanumangarh News
यह आजादी हमें हमारी सेना के जवानों व देशभक्तों के बलिदान के बाद मिली है। हमें गर्व होना चाहिए कि हम भारत देश के नागरिक हैं। भारत देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता बनाए रखने की जिम्मेदारी न सिर्फ सेना की है बल्कि हमारी भी है यह हमारा नैतिक दायित्व है। दिनेश जुनेजा ने कहा कि भारत एक विकसित राष्ट्र है। भारत का दूसरे देशों में भी नाम है तभी भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब दूसरे देशों की यात्रा पर जाते हैं तो वहां के प्रधानमंत्री प्रोटोकॉल तोडक़र उनसे मिलने आते हैं। Hanumangarh News
आजादी के बाद हमें जो उपलब्धियां मिली हैं उनको बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। वाइस चांसलर रामावतार मीना ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाने की आजादी हमें लाखों लोगों की कुर्बानी के बाद प्राप्त हुई है। 1857 से कुर्बानी की शुरुआत हो गई थी जो 1947 में जाकर खत्म हुई। कुर्बानी देते हुए सबके मन में यही भावना थी कि हम आजाद होंगे व सर्वश्रेष्ठ होंगे। सर्वश्रेष्ठता की भावना उनके मन में थी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा प्रभारी डॉ. स्वाति ओझा के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी।
कॉमर्स विभाग के छात्र वीर देवेन्द्र सिंह ने तेरी मिट्टी में मिल जावां गीत प्रस्तुत किया। एसकेडी विशेष शिक्षा विद्यालय के छात्र संदीप कुमार ने रंग दे बसंती चोला गीत पर अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। विधि विभाग व एसकेडी विशेष शिक्षा विद्यालय के बच्चों धीरज, ऐशना, हंसिका, बबीता ने देशभक्ति के रंग में रंग कर देशभक्ति से ओतप्रोत अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। मंच संचालन सिमरन बलाना व शालिनी चौहान ने किया। इस मौके पर विधि विभाग के प्रभारी डॉ. विक्रम मेहरा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। Hanumangarh News