गांव में साफ-सफाई को लेकर आई जागरूकता, मनरेगा के तहत साफ सफाई कर गांव को किया चकाचक

Fatehabad News
Jakhal News: गांव में साफ-सफाई को लेकर आई जागरूकता, मनरेगा के तहत साफ सफाई कर गांव को किया चकाचक

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: खंड जाखल के गांव चांदपुरा की ग्राम पंचायत ने मनरेगा के तहत साफ सफाई करवाकर गांव को चकाचक बना दिया है। गांव सरपंच अमरिक सिंह ग्रेवाल ने बताया कि गांव में साफ सफाई को लेकर मनरेगा मजदूरों को मेट देसराज, मेट गग्गू , मेट अन्नु, मेट कमल, मेट रामचंद्र इत्यादि के सैंकड़ों मजदूरों को 10 दिन का काम दिया गया। जो गांव की फिरनी सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई करेंगे। Fatehabad News

सरपंच अमरीक सिंह ग्रेवाल व ने बताया की हरियाणा के गांवों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता की एक नई लहर उठने लगी है। जो काम गांव में अब तक नहीं हुए थे, वो अब हो रहे हैं। बड़ी तादाद में देश के लाखों गांव शौचालयों से युक्त हो रहे हैं, इसी तरह पानी की स्वच्छता को लेकर नई समझ विकसित हो रही है। उन्होंने बताया की मनरेगा के तहत ग्राम चांदपुरा में श्मशान घाट, सभी सरकारी बिल्डिंग, प्राइमरी स्कूल, पशुओं के हस्पताल, अनाज मंडी, सरकारी हॉस्पिटल, बस स्टैंड, व्यायामशाला सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों की सफाई करवाई जा रही है। Fatehabad News

इसके अलावा फिरनी के चारों ओर बने नालों के टूटे हुए किनारे भी सीसी युक्त बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा 25 वर्षो पहले बनी नीची गलियों को ऊंचा उठवाकर ब्लॉक लगाए जा रहे है। गांव सरपंच अमरीक ग्रेवाल और ब्लॉक समिति रामचंद्र ने कहां कि सीएम नायब सैनी की सरकार के नेतृत्व में गांव को सुंदर रूप देने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर पंच चमकोर सिंह, पंच पाल सिंह, पंच बावा सिंह, टेक राज, जोगिंद्र सिंह, देशराज अमरीक, तरसेम मिस्त्री, पोला सिंह इत्यादि मौजुद रहे। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– Punjab News: पंजाब की महिलाओं के लिए बड़ी खबर, मान सरकार उठा रही बड़ा कदम, जानिये….