सर्किट हाउस में ही मिलने की बात कही थी, नहीं पहुंचा परिवार | Ludhiana News
लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर गहल)। Governor Banwarilal Purohit: लुधियाना में शुक्रवार को दिनदहाड़े हमले में घायल शिवसेना नेता संदीप थापर गोरा के परिवार से मिलने पंजाब के गर्वनर रविवार को पहुंचे थे, लेकिन वह बिना मिले ही चंडीगढ़ वापिस लौट आए। राज्यपाल खुद लुधियाना पहुंच कर शिवसेना नेता का हाल जानने के लिए आए थे, लेकिन वह सर्किट हाऊस से ही वापस चले गए। शिवसेना नेता के परिवार से मिले बिना ही पंजाब के गर्वनर बनवारी लाल पुरोहित वापस चले गए। Ludhiana News
बताया जा रहा है कि पंजाब के गर्वनर ने सर्किट हाऊस पहुंच कर शिवसेना नेता गोरा थापर के परिवार वालों को वहीं बुलाकर बात करने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन गोरा थापर की पत्नी और बेटा नहीं पहुंच सके। उन्होंने कहा कि वह अपने मरीज को अस्पताल में अकेला छोड़ कर नहीं आ सकते। इसके बाद गर्वनर ने पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल और डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी के साथ मुलाकात की और घटना का फीडबैक लेकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। Ludhiana News
कानून व्यवस्था को लेकर जताई चिंता: राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कानून व्यवस्था को लेकर काफी चिंता जताई। उन्होंने सर्किट हाऊस में पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल और डीसी साक्षी साहनी के साथ बैठक की और हमले की सारी जानकारी ली। गर्वनर ने निर्देश दिए कि हमले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि हमले से संबंधित किसी भी दोषी को छोड़ा ना जाए और जो एक दोषी फरार चल रहा है उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– अबोहर में आवारा कुत्तों का आंतक, सात लोगों को काटा