लॉकडाउन बढ़ाने या हटाने का फैसला सोच समझ कर ले सरकार : कांग्रेस

Congress

नई दिल्ली (एजेंसी)। आज की ताज़ा खबर हिंदी में। कांग्रेस ने कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है लेकिन 21 दिन के लॉक डाउन को बढाने,पूरी तरह या चरणबद्ध तरीके से हटाने का जो भी निर्णय सरकार ले, वह सोच समझ कर और पूरी तैयारी के साथ लिया जाना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता तथा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाददाताओं को संबोधित करते हुए एक सवाल पर कहा कि लॉकडाउन को हटाने या जारी रखने को लेकर सरकार जो भी फैसला करे वह सटीक और पूरी तैयारी के साथ होना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि आसमान को रोशनी दिखाना कोरोना का इलाज नही है लेकिन देश के प्रधान मंत्री का आह्वान है इसलिए सब इसका पालन करेंगे। कोरोना के कारण मृतकों की लगातार बढ़ रही संख्या पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि मृतकों को मुआवजा मिलना चाहिए।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।