AC Tips: सरकार ने दी बिजली बचाने कुछ टिप्स, फूल एसी चलने के बाद भी कम आएगा बिल, बस इन बातों का रखे विशेष ध्यान…

AC Tips
AC Tips: सरकार ने दी बिजली बचाने कुछ टिप्स, फूल एसी चलने के बाद भी कम आएगा बिल, बस इन बातों का रखे विशेष ध्यान...

AC Tips: अगर आप भी बिजली के बिल से परेशान होकर बिल बचाने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आपको सरकार के इन आदेशों का पालन करना चाहिए। इनकी मदद से आपके घर का बिजली का बिल काफी कम आने वाला हैं।

ऐसे करें बिजली बिल की बचतः- अगर आप बिजली बिल से परेशान हैं तो आज हम कुछ टिप्स आपके लिए लेकर आए हैं, आप इनकी मदद से घर का बिजली का बिल बचा सकते हैं, ये आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता हैं, तो चलिए आपको भी ये टिप्स बताते हैं जो अभी सरकार की तरफ से शेयर की गई हैं।

Lauki ki Chutney Recipe: क्या आप भी नहीं खाते लौकी की सब्जी, तो झटपट बनाएं ये टेस्टी चटनी, सेहत को भी मिलेंगे ये फायदे

सरकार ने दी ये टिप्सः- ऊर्जा मंत्रालय ने इसको लेकर कुछ टिप्स साझा किए हैं, अगर आप भी इन्हें फॉलों करेंगे तो घर का बिजली का बिल काफी कम आने लगेगा, इसमें सबसे खास हैं कि आपको जरूरत होने पर ही लाइट का उपयोग करना चाहिए।

एसी में भी बदलावः- एसी में बदलाव करके भी आप बिजली की बचत कर सकते हैं, आपको कुछ करने की जरूरत नहीं होती हैं, बस आपको Non –Inverter की जगह inverter एसी का इस्तेमाल करना होता हैं, इससे भी बिजली की काफी बचत होती हैं।

पंखे का रखें ध्यानः- बिजली बचाने के लिए आपको पंखे का भी विशेष ध्यान रखना होता हैं, जरूरत होने की स्थिति में ही आपको पंखे का इस्तेमाल करना चाहिए, अगर आपको पंखें की जरूरत नहीं है, तो आपको बाहर आते ही तुरंत इसे बंद कर देना चाहिए।

माइक्रोवेव से भी होती है बिजली की खपत | AC Tips

बिजली खपत रोकने में माइक्रोवेव भी काफी अहम भूमिका निभाता हैं, क्योंकि कई बार हम माइक्रोवेव का काम खत्म होने के बाद पावर बटन बंद नहीं करते हैं, इससे भी बिजली की काफी खपत की जाती हैं।