Pension News: सरकार ने 80 से अधिक पेंशनर्स के लिए की अतिरिक्त पेंशन देने की घोषणा, पढ़ें क्या है पूरी स्कीम…

Pension News
Pension News: सरकार ने 80 से अधिक पेंशनर्स के लिए की अतिरिक्त पेंशन देने की घोषणा, पढ़ें क्या है पूरी स्कीम...

Pension News:  नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली पेंशन में एक नई सुविधा जोड़ी गई है, दरअसल पेंशन और पेंशन भोगी कल्याण विभाग ने हाल ही में 80 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए अतिरिक्त पेंशन का ऐलान किया है। इस अतिरिक्त पेंशन को कम्पैशनेट अलाउंस कहा जा रहा है। वही है नियम केंद्र सरकार के सभी विभागों के रिटायरमेंट कर्मचारियों पर लागू होगा। पेंशन कल्याण विभाग ने इसके लिए नई गाइडलाइंस भी जारी की है। इससे पेंशनर्स को आसानी से यह अतिरिक्त लाभ मिल सकेगा।

Side Effects of Radish: मूली के साथ भूलकर भी ना करें इन चीजों का सेवन, सेहत को हो सकता है भारी नुकसान

मिलेगा अतिरिक्त पेंशन का लाभ | Pension News

इस घोषणा के मुताबिक 80 साल या उससे ज्यादा उम्र के पेंशनर्स को उनकी उम्र के हिसाब से अतिरिक्त पेंशन मिलेगी। वहीं यह अतिरिक्त पेंशन उनकी बेसिक पेंशन या कम्पैशनेट अलाउंस का एक हिस्सा होगी।

उम्र के साथ बढ़ाया जाएगा फायदा

पेंशन कल्याण विभाग की तरफ से बताया गया है कि 80 से 85 साल के पेंशनर्स को उनकी बेसिक पेंशन/कम्पैशनेट अलाउंस का 20% अतिरिक्त हिस्सा मिलेगा। वहीं 85 से 90 साल वालों को 30% , 90 से 95 साल वालों को 40% और 95 से 100 साल वालों को 50% अतिरिक्त पेंशन मिलेगी। 100 साल या उससे ज्यादा उम्र के पेंशनर्स को उनकी बेसिक पेंशन/कम्पैशनेट अलाउंस का पूरा 100% अतिरिक्त मिलेगा।

वही यह अतिरिक्त पेंशन उस महीने की पहली तारीख से लागू मानी जाएगी, जिस महीने में पेंशनर की उम्र 80 साल या उससे ज्यादा होती है। उदाहरण के लिए अगर किसी पेंशनर का जन्म 20 अगस्त 1942 को हुआ है तो उन्हें 1 अगस्त 2022 से 20% अतिरिक्त पेंशन मिलना शुरू हो जाएंगी।

क्या है इसके पीछे का उद्देश्य?

पेंशन कल्याण विभाग ने यह कदम इसलिए उठाया है कि ताकि बढ़ती महंगाई में बुजुर्ग पेंशनर्स को आर्थिक मदद मिल सके। पेंशन कल्याण विभाग ने सभी सरकारी विभागों और बैंकों को निर्देश दिए हैं कि वह इस नए नियम की जानकारी सभी पेंशनर्स तक पहुंचाएं। इससे यह सुनिश्चित होगा कि सभी पात्र पेंशनर्स को बिना किसी देरी के उनका हक मिल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here