शिक्षिकों को पहले वाले स्कूल में करना होगा ज्वार्इंन
एक मार्च के बाद हुए सभी ट्रांसफर व समायोजन आर्डर रद्द
हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। हरियाणा प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अतिथि अध्यापकों को शिक्षा निदेशालय ने वीरवार को करारा झटका दिया। एक मार्च 2018 से आज तक जिन अतिथि अध्यापकों पीआरटी, टीजीटी, सी एंड वी, एडहॉक पीआरटी के ट्रांसफर या समायोजन के आॅर्डर्स जारी किए गए थे, उन आदेशों को तुरन्त प्रभाव के साथ निरस्त कर दिया है। इस निरस्तीकरण आदेश के साथ ही उन्हें अपने वर्तमान स्कूल से रिलीव करके पिछले स्कूल में ज्वॉइन करने के आॅडर्स जारी किए गए हैं। वीरवार को शिक्षा निदेशालय पंचकूला के रजिस्ट्रार ने इस संबंध में प्रदेश के सभी मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर जरूरी कार्रवाई के लिए कहा है। हालांकि वर्कलोड व रेगुलर टीचर्स की नियुक्ति से प्रभावित अतिथि अध्यापकों पर इस आदेश का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
शिक्षा निदेशालय के ट्रांसफर आॅर्डर व समायोजन रद्द होने के आदेश के बाद प्रदेशभर के अतिथि अध्यापकों व एडहॉक अध्यापकों में हड़कंप मच गया। ज्ञात रहे कि शिक्षा निदेशालय के मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने एक मार्च 2018 से लेकर अब तक कई बार अतिथि अध्यापकों, सी एंड वी, मास्टर कटेगरी, व एडहॉक अध्यापकों के ट्रांसफर व समायोजन के आदेश जारी किए थे। समायोजन के आदेश के बाद संबंधित अध्यापक विद्यालयों में नियुक्ति भी ले चुके हैं। समायोजन व जिला बदलने के लिए भी इन अध्यापकों ने शिक्षा निदेशालय के कई चक्र लगाने पड़े थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।