Rajasthan Railway News : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन (North Western Railway Employees Union) के महामंत्री मुकेश माथुर का कहना है कि जिस तरह का राजनीतिक परिदृश्य आज पूरे देश में है उसका प्रभाव कहीं न कहीं हर संस्थान-संगठन में आता है। आज हर राजनीतिक पार्टी में अपने-अपने तरीके की बातें होती हैं। लेकिन जब एक चुनौती आती है, जब संगठन में एकता की जरूरत होती है वहां पर तमाम लोग उस चुनौती का सामना करने के लिए एकजुटता के साथ काम करते हैं। उसी तरह ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन से संबंधित नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन का इतिहास लड़ाकू रहा है। हम लोगों ने लोगों ने लिए कुर्बानी दी है। North Western Railway
किसी भी श्रेणी के लोग यह नहीं कह सकते कि हमने किसी के साथ किसी भेदभाव किया है। जब भी लोगों के लिए लडऩे व उन्हें न्याय दिलाने की जरूरत है, हमारी एकजुटता खुलकर सामने आई है। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन की ओर से बीकानेर मंडल की हनुमानगढ़ शाखा में गुरुवार से आयोजित दो दिवसीय शिक्षण शिविर में हिस्सा लेने हनुमानगढ़ पहुंचे माथुर ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि 1993 से कोशिश चल रही है कि भारतीय रेलवे को प्राइवेट किया जाए लेकिन यूनियन की मजबूती के कारण अभी तक सरकार इसमें सफल नहीं हुई है और आगे भी सफल नहीं होने देंगे। आज भी 95 प्रतिशत से अधिक कार्य रेलवे कर्मचारी ही कर रहा है।
शिक्षण शिविर में पहुंचे नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री
एनपीएस में यूनियन के मन मुताबिक नहीं होने पर देशभर में जबरदस्त संघर्ष करने का काम किया जाएगा। उधर, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन की ओर से बीकानेर मंडल की हनुमानगढ़ शाखा में दो दिवसीय शिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन की कार्यप्रणाली, त्याग और बलिदान पर दो दिन विस्तार से चर्चा की जाएगी। यूनियन का संगठन किस तरह से मजबूत किया जाए, छुटपुट कमजोरियों को दूर करने के लिए किए जाने वाले उपायों, आने वाले समय में कर्मचारियों के समक्ष खड़ी होने वाली चुनौतियों का किस प्रकार डटकर मुकाबला करते हुए भारतीय रेल को बचाने का काम करें, इस पर चर्चा कर कर्मचारियों को जागरूक किया जाएगा।
दो दिवसीय शिक्षण शिविर में विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों की समस्याओं व ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन की ओर से उठाए गए मुद्दों की वर्तमान में स्थिति पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर के अलावा जोनल एजुकेशन डायरेक्टर बलजीत मान व जोनल अध्यक्ष मनोज कुमार गुरुवार को हनुमानगढ़ पहुंचे। यूनियन की स्थानीय शाखा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की ओर से जंक्शन रेलवे स्टेशन पर माला पहनाकर उनका स्वागत किया। North Western Railway
BJP MLA Amritlal Meena Passed Away : नहीं रहे भाजपा विधायक और आदिवासी नेता अमृतलाल मीना!