Chain Snatching: महिला श्रद्धालु के गले में पहनी सोने की चेन तोड़ी

Hanumangarh News
Chain Snatching: सांकेतिक फोटो

Chain Snatching: हनुमानगढ़। गोगामेड़ी स्थित गोरखटीला मन्दिर में धोक लगाने के लिए आई महिला के गले में पहनी सोने की चेन अज्ञात महिलाओं ने तोड़ ली। चेन तोड़ने की यह वारदात मन्दिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई। इस संबंध में गोगामेड़ी पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार सुदेश बेनीवाल (46) पत्नी सुखदेव सिंह निवासी भिरानी हाल अमरदीप कॉलोनी, हिसार, हरियाणा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह 22 अप्रैल की सुबह करीब 11.38 बजे अपने भतीजे राजेश कुमार, जेठानी बिमला देवी के साथ गोगामेड़ी स्थित गोरखटीला मन्दिर में धोक लगाने पहुंची। मन्दिर परिसर में धोक लगाने के दौरान 4-5 अज्ञात महिलाओं ने उसके गले में पहनी 22 ग्राम वजनी सोने की चेन तोड़ ली। मन्दिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चेन तोड़ने की वारदात दर्ज है। पुलिस ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। तफ्तीश हैड कांस्टेबल भंवरलाल कर रहे हैं। Hanumangarh News