नई दिल्ली (एजेंसी)। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने संसाधनों को साझा करने का आह्वान करते हुए कहा है कि समाज को गरीबी से मुक्त कराना हमारा लक्ष्य होना चाहिए।
नायडू ने रविवार को यहां अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस के अवसर पर जारी एक संदेश में कहा कि समाज में उपलब्ध संसाधनों को समान रूप से साझा किया जाना चाहिए जिससे गरीबी का उन्मूलन किया जा सके। उन्होंने कहा कि इससे समाज में समृद्धि लाई जा सकती है। नायडू ने अपने संदेश में महात्मा गांधी की उक्ति- ‘गरीबी, हिंसा का सबसे विकृत रूप है’- का भी उल्लेख किया।
उप राष्ट्रपति ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस पर, सभी के लिए जीविका के स्थायी स्रोत उपलब्ध कराने के लिए साझा प्रयास करें। विपन्नता से मुक्त एक आदर्श संपन्न समाज हमारा लक्ष्य है।