एक साथ 9 चुनावी कार्यालयों के उद्घाटन के साथ कांग्रेस ने दिखाई ताकत

The goal of every BJP leader is to spread lies in society

-उमड़ा भारी जनसैलाब, कुलदीप ने कहा चुनाव हिसार के मान-सम्मान का

हिसार (संदीप कम्बोज)। हिसार से कांग्रेस प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के चुनाव प्रचार अभियान ने सभी 9 हलकों में पूरी तेजी पकड़ ली है। इस दिशा में शनिवार को एकसाथ 9 हलकों में कांग्रेस ने चुनावी कार्यालयों का हवन यज्ञ के साथ शुभारंभ किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। हिसार के कांग्रेस भवन में सुबह 8 बजे ही मुख्य चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया।

कुलदीप बिश्नोई ने हिसार के मुख्य चुनाव कार्यालय, नलवा, आदमपुर, बरवाला, उकलाना तथा उचाना, रेनुका बिश्नोई ने हांसी, नारनौंद एवं भव्य बिश्नोई ने बवानीखेड़ा में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। सभी 9 हलकों में चुनावी कार्यालयों के उद्घाटन अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर था। इस दौरान उपस्थित हजारों कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस को संबोधित करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हिसार की जनता के सामने पिछले चुनाव में हुए धोखे का बदला लेने का समय आ गया है। पूरे हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में एकतरफा माहौल है और सभी 10 सीटों पर कांग्रेस भाजपा का सफाया करेगी।

भाजपा के हर नेता का लक्ष्य है समाज में झूठ फैलाना

हिसार लोकसभा क्षेत्र में भव्य बिश्नोई को युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं से लेकर हर वर्ग का भारी जनसमर्थन मिल रहा है। आगामी 12 मई को हिसार लोकसभा क्षेत्र की जनता अपने घर की राजनीतिक नींव को मजबूती देते हुए भव्य को संसद में भेजकर हिसार में राजनीतिक ताकत लाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के हर नेता का लक्ष्य है समाज में झूठ, झूठ और सिर्फ झूठ फैलाना।

भ्रामक प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया का भाजपा जमकर दुरूपयोग कर रही है, जिससे लोगों को सावधान रहना है। समाज के आपसी भाईचारे, देश, प्रदेश की अखंडता, संवैधानिक ढांचे के लिए आज भाजपा खतरा बन गई है। इस चुनाव में देश की जनता तानाशाही भाजपा नेताओं को सबक सिखाकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को बचाने की दिशा में अपना फैसला देगी। उन्होंने कहा कि हिसार लोकसभा क्षेत्र व भजनलाल परिवार का तीन पीढ़िय़ों का साथ रहा है।

नोटबंदी व जीएसटी जैसे बेतुके फैसलों ने देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी

कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है। कांग्रेस ही देश के गरीब, मजदूर, किसान, व्यापारी, कर्मचारी से लेकर हर वर्ग के हितों को सुरक्षित रख सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अगर पांच साल में काम करवाए होते तो उन्हें सेना के नाम पर वोट मांगने की जरूरत नहीं पड़ती। अच्छे दिनों का जुमला देने वाली भाजपा सरकार में महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई है।

पेट्रोल, डीजल के दामों में बेहताशा वृद्धि हो रही है, नोटबंदी व जीएसटी जैसे बेतुके फैसलों ने देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी, जिससे पूरे देश में बेरोजगारी बढ़ी, लाखों छोटे, मध्यम उद्योग धंधे चौपट हो गए, उसके बावजूद झूठे एवं भ्रामक प्रचार से जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। सच्चाई दिखाने, लिखने वाले मीडिया को जबरदस्ती दबाया जा रहा है। हिसार में ऐसा प्रत्याशी भाजपा ने उतारा है, जिन्हें न तो हिसार लोकसभा क्षेत्र की भोगौलिक स्थिति का ही ज्ञान है और न ही यहां के निवासियों की समस्याओं का पता है।

इस दौरान पूर्व सांसद पं. रामजीलाल, पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह, पूर्व सीपीएस दुड़ाराम, पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, पूर्व विधायक रामकिशन फौजी, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, पूर्व विधायक रामभगत शर्मा, रणधीर पनिहार, राजबीर संधु, डॉ. अजय सिंह, बलदेव खोखर, गुलजार काहलो, जयवीर गिल, रामनिवास राड़ा, पंकज दिवान, भूप कौशिक, राजेश सिहाग, कमल सिंह, देवेन्द्र सैनी, सुरेन्द्र परमार, अजय जांगड़ा, विनोद मेहता, रविन्द्र बहार, सुमन शर्मा, महेन्द्र घोड़ेला, सुभाष बेरवाल, कैलाश मंडावरिया, राजाराम खिचड़, मानसिंह चेयरमैन, विनोद ऐलावादी, नरेश जांगड़ा, अशोक घनघस, सुनील शास्त्री आदि उपस्थित थे।

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें