ज्यादातर कैबिनेट मंत्री भी इस साल कार्यालय में आएंगे पहली बार
दिल्ली चुनावों के चलते ज्यादातर समय दिल्ली में ही बिताया
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Chandigarh News: पंजाब सिविल सचिवालय की चहल-पहल एक बार फिर सोमवार से फिर वापिस आने जा रही है, क्योंकि दिल्ली चुनावों में जुटी हुई पंजाब सरकार के ज्यादातर कैबिनेट मंत्री आज सिविल सचिवालय में पहुंचने वाले हैं। पंजाब सरकार में कई कैबिनेट मंत्री तो इस नए साल में पहली बार ही अपने कार्यालय में आते दिखाई देंगे, क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनावों के चलते उन्होंने अपना ज्यादातर समय दिल्ली में ही बिताया है। Chandigarh News
इस लिस्ट में सीएम भगवंत मान भी शामिल हैं, जो कि नए साल दौरान पहली बार सिविल सचिवालय में स्थित अपने कार्यालय में दिखाई देंगे, हालांकि सीएम मान अपना ज्यादातर काम अपने कैंप आॅफिस में ही करते है और जनवरी और फरवरी में भी सीएम मान ने अपने कैंप ऑफिस में बैठकर ही दर्जनभर मीटिगें की, लेकिन सचिवालय में स्थित कार्यालय की फेरी 13 फरवरी को पहलीबार ही लगाने जा रहे हैं। Chandigarh News
13 फरवरी वीरवार को कैबिनेट की मीटिंग सिविल सचिवालय में ही रखी गई है तो इस कारण इस मीटिंग में शामिल होने के लिए हर कैबिनेट मंत्री के लिए भी जरूरी है, इस कारण वीरवार को सभी कैबिनेट मंत्रियों की अपने-अपने कार्यालय में हाजरी लगेगी, जब इससे पहले भी 3 कामकाजी दिनों दौरान कई कैबिनेट मंत्री अपने-अपने कार्यालय में पहुंच सकते हैं।
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ में स्थित सिविल सचिवालय में ही सीएम से लेकर सभी कैबिनेट मंत्रियों व सीनियर आईएएस अधिकारियों के कार्यालय हैं। आम तौर पर सीएम व कैबिनेट मंत्रियों द्वारा अपने-अपने कार्यालय में बैठकर ही विभागों की मीटिंग करने के साथ ही आमजन से मुलाकात की जाती है, लेकिन पिछले डेढ़-दो महीने से कैबिनेट मंत्री अपने कार्यालय में नहीं आ रहे थे, जिस कारण पंजाब के कई विभागों की अहम मीटिंगें नहीं हो पा रही थीं तो वहीं कैबिनेट मीटिंग तक लटकती नजर आ रही थी। अब दिल्ली चुनावों के खत्म होते ही 13 फरवरी को पंजाब कैबिनेट की मीटिंग होने जा रही है तो इस मीटिंग के बाद कैबिनेट मंत्री आगामी दिनों में अपने-अपने कार्यालयों में विभागीय काम करते नजर आएंगे, जिस कारण कहा जा रहा है कि पिछले डेढ़-दो महीने से सिविल सचिवालय की गायब रौनक एक बार फिर से वापिस आ जाएगी। Chandigarh News
फरवरी महीने में तीसरी बार बदली गई कैबिनेट की तारीख | Chandigarh News
पंजाब कैबिनेट की मीटिंग के लिए फरवरी महीने में तीसरी बार तारीख को बदला गया है। पहले कैबिनेट की मीटिंग 6 फरवरी को की जानी थी, लेकिन इस कैबिनेट मीटिंग की तारीख को बदलकर 10 फरवरी कर दिया गया था। अब जब कैबिनेट मीटिंग को सिर्फ कुछ घंटे का ही समय बाकी रह गया था तो कैबिनेट मीटिंग की तारीख बदलकर 13 फरवरी कर दी गई है। 4 महीने बाद होने जा रही इस कैबिनेट मीटिंग की तारीख को तीसरी बार बदला गया है।
यह भी पढ़ें:– Sirsa: जिला पुलिस ने चलाया ऑपरेशन आक्रमण, 44 दबोचे