World’s Beautiful Handwriting: विश्व की सबसे खूबसूरत लिखावट वाली लड़की, हैंडराइटिंग ऐसी, मानो टाइप किए गए हैं अक्षर!

World's Beautiful Handwriting
World's Beautiful Handwriting: विश्व की सबसे खूबसूरत लिखावट वाली लड़की, हैंडराइटिंग ऐसी, मानो टाइप किए गए हैं अक्षर!

World’s Beautiful Handwriting:शिक्षा हमारे जीवन को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ देश के लिए अच्छा नागरीक बनाने के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं हमारे जीवन में शिक्षा एक ऐसा माध्यम हैं जिसके दवारा हम अपने जीवन को खूबसूरत बना सकते हैं। शिक्षा के दवारा विधार्थी अपने जीवन में कुछ अच्छा करते हैं। शिक्षा का एक महत्वपूर्ण पहलू लिखावट भी हैं कई बार ऐसा होता हैं कि अच्छी लिखावट के कारण ही पढ़ाई में समान्य छात्र कलास का टॉपर बन जाता हैं। छात्र की अच्छी लिखावट होने के कारण शिक्षक भी उसकी सराहना करे बिना नहीं रह पाते। इसी कड़ी में हम आपको इस लेख के माध्यम से दुनिया की सबसे खूबसूरत लिखावट के बारे में बताएगें।

Fitkari for jhaiya: पुरानी से पुरानी झाइयों को साफ कर देगी फिटकरी, इस तरह से करें इसका इस्तेमाल….

नेपाल की रहने वाली प्रकृति की हैं सबसे खूबसूरत लिखावट | World’s Beautiful Handwriting

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दुनिया की सबसे खूबसूरत लिखावट नेपाल की रहने वाली प्रकृति मल्ला की मानी जाती हैं। प्रकृति हमेशा खूबसूरत लिखाई होने के कारण चर्चा में रहती हैं बता दे कि प्रकृति 16 साल की हैं और वह इस समय नेपाल के सैनिक वैश्य महाविद्यालय, में कक्षा 10 की पढ़ाई कर रही हैं। प्रकृति जब 14 साल की थी तो उनकी लिखावट देखकर एक शख्स ने तुरंत फोटो खींची और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी इस पोस्ट और अपनी खूबसूरत लिखाई के कारण प्रकृति रातों-रात सोशल मीडिया पर विश्व प्रसिद्ध गई थी। प्रकृति की लिखावट को देखकर हैंडराइटिंग विशेषज्ञ भी हैरान रह गए।

World's Beautiful Handwriting
World’s Beautiful Handwriting

अपनी सर्वश्रेष्ठ लिखावट के कारण जीत चुकी हैं कई पुरस्कार

बता दे कि प्रकृ ति मल्ला अपनी सर्वश्रेष्ठ लिखावट के कारण कई पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं। उनकी लिखावट को नेपाल सरकार ने सर्वश्रेष्ठ सुलेख के रूप में मान्यता प्रदान की हैं

प्रकृति मल्ला के हस्ताक्षर और लिखावट सोशल मीडिया पर वायरल

बता दे कि आजकल प्रकृति मल्ला के हस्ताक्षर और लिखावट एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं लिखावट और हस्ताक्षर की सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा हो रही हैं अनेक सोशल मीडिया युजर्स ने इस पर प्रतिक्रि या दी। एक युजर्स ने तारिफ करते हुए कहा कि मोतियों को अक्षरों का रूप में रखा गया हैं। तो दुसरे युजर्स ने टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा हैं जैसे ये कंप्यूटर पर टाइप किया गया हैं। प्रकृति की लिखावट देखने के बाद विशेषज्ञों ने कहा कि हर अक्षर के बीच का अंतर एक समान हैं इसलिए छात्रा की लिखावट न केवल नेपाल में बल्कि दुनिया में सर्वश्रेष्ठ मानी जा रही हैं।