सरसा (सच कहूँ न्यूज)। ऐलनाबाद थाना पुलिस ने गांव बुढ़ीमेड़ी निवासी सुखजीत कौर की शिकायत पर रानियां निवासी युवती, उसके माता पिता सहित चार लोगों के खिलाफ शादी करने और आस्ट्रेलिया साथ ले जाने का झांसा देने के मामले में धोखाधड़ी (Fraud) का मामला दर्ज किया है। बुढ़ीमेड़ी निवासी सुखजीत कौर की शिकायत पर ऐलनाबाद पुलिस ने कर्णदीप कौर निवासी वार्ड दो रानियां हाल आबाद आस्ट्रेलिया, उसके पिता महिंद्र सिंह, मां जसविंद्र कौर तथा हरमेल सिंह निवासी गांव आदमके तहसील सरदुलगढ़ जिला मानसा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पीड़िता ने बताया कि उसके बेटे अजमेर सिंह का रिश्ता कर्णदीप कौर के साथ उसके माता पिता व रिश्तेदारों की मौजूदगी में जीवननगर में हुआ था। उस दौरान यह तय हुआ कि कर्णदीप कौर आस्ट्रेलिया जाना चाहती है और इसके जाने का सारा खर्चा पीड़िता व उसके परिवार को वहन करना होगा। कर्णदीप जब विदेश चली जाएगी तो वह अपने पति को भी साथ ले जाएगी। पीड़िता सुखदीप कौर ने बताया कि उसने रिश्तेदारों से कर्जा उठा कर व रुपये मांग कर आरोपित कर्णदीप कौर को एक जुलाई 2018 को आस्ट्रेलिया में भेज दिया, जिस पर करीब 26 लाख रुपये खर्च किए।
आस्ट्रेलिया से वापिस आई पर पति को साथ नहीं ले गई
दो साल बाद कर्णदीप वापस आई, जिसके बाद उसकी अजमेर सिंह के साथ रानियां के जीवननगर रोड स्थित गुरुद्वारे में शादी हुई। बाद में उस शादी को रानियां तहसील में रजिस्टर्ड करवाया। पीड़िता सुखदीप कौर ने आरोप लगाया कि आरोपित कर्णदीप कौर करीब एक सप्ताह तक उसके बेटे के साथ रही और बाद में फिर से विदेश जाने की जिद करने लगी। कहने लगी कि वे दोनों विदेश चले जाएंगे और वहां जाकर अपना काम सेट कर लेंगे। पीड़िता ने बताया कि कर्णदीप कुछ दिन अपने माता पिता के पास रही और बाद में उसके परिवार को जानकारी दिये बिना विदेश चली गई। इस मामले में पीड़िता के बयान पर दर्ज कर ऐलनाबाद थाना के उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।