Honesty: ऑटो चालक की बड़ी दरियादिली!

Sri Ganganagar News
Honesty: ऑटो चालक की बड़ी दरियादिली!

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। शनिवार प्रात: राणा प्रताप कॉलोनी निवासी ऑटो चालक को सड़क पर मिले हजारों रुपये कीमत के महंगे मोबाइल को उसके असली मालिक को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। मोबाइल धारक ने ऑटो चालक को ईनाम स्वरूप नकद राशि भी देनी चाहिए परंतु युवक प्रमोद ने यह कहते हुए ईनाम लेने से इंकार कर दिया कि उनके पास सतगुरु का दिया हुआ सब कुछ है। Sri Ganganagar News

सिंगल परिवार ने पूज्य गुरुजी का बारम्बार शुकराना करते प्रमोद का धन्यवाद किया

जानकारी मुताबिक शुक्रवार रात को नटराज स्वीट्स के पास गणगौर नगर निवासी (ए.सी.डी कोर्ट) में कार्यरत एकता सिंगल/हितेश सिंगल का वन प्लस का मोबाइल रास्ते में गिर गया था। सुबह उक्त मोबाइल राणा प्रताप कॉलोनी निवासी डेरा सच्चा सौदा सरसा के अनुयायी श्रीराम इन्सां के बेटे टेम्पो चालक प्रमोद को मिल गया। Sri Ganganagar News

जिस पर प्रमोद ने ईमानदारी का परिचय देते हुए मोबाइल पर आई कॉल पर संपर्क किया तो उक्त कॉल निर्मल चॉंदगोठिया के पास पहुंची। उसने बताया कि उक्त मोबाइल एकता सिंगल का है। जिसके बाद प्रमोद ने एकता सिंगल को उसका मोबाइल लौटा दिया। एकता सिंगल (चॉंदगोठिया)व सिंगल परिवार ने पूज्य गुरुजी का बारम्बार शुकराना करते प्रमोद का धन्यवाद किया। Sri Ganganagar News

Welfare Works: विदेशोंं में ‘शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी’ के योगदान से डेरा सच्चा सौदा की म…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here