नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में अगले वित्त वर्ष का आम बजट पेश करते हुये कहा कि समग्र कल्याण के लक्ष्य को लेकर इसको तैयार किया गया है जिसमें निजी निवेश को बढ़ावा देने और गरीबों की क्षमता को बढ़ाने की प्रतिबद्धता भी है। श्रीमती सीतारमण ने डिजिटल बजट पेश करते हुये कहा कि चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक विकास दर 9.2 प्रतिशत रहने की उम्मीद है जिसके बल पर भारत दुनिया के सबसे तेजी बढ़ने वाला अर्थव्यवस्था बन गया है।
उन्होंने एयर इंडिया का सफलतापूवर्क विनिवेश किये जाने का उल्लेख करते हुये कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का जल्द ही प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम आयेगा। उन्होंने कोरोना से मारे गये लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि आजादी के अम़त महोत्सव से सौ साल पूरे होने पर योजना , अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, 25 साल की बुनियाद रखने वाला बजट तैयार किया गया है। यह बजट विकास को गति देगा। वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में प्रधानमंत्री गतिशक्ति मिशन मजबूती देने के उपाय किये गये हैं ताकि अर्थव्यवस्था को बल मिल सके और भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने का रिकार्ड बनाये रख सके।
बजट के सकारात्मक रहने से झूमा शेयर बाजार
मुंबई (एजेंसी)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के वर्श 2022-23 के आम बजट को लोकसभा में पेश करते की शेयर बाजार में जबदरस्त तेजी दिखी और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 830 अंक और निफ्टी 230 अंक उछल गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लिवाली के बल पर 58929.52 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान यह 658 अंकों की बढ़त के साथ 58672.86 अंक पर खुला।
शुरूआती कारोबार में यह 58493.63 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अभी यह 786.98 अंकों की बढ़त लेकर 58801 अंक पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी लिवाली के बल पर 17529.45 अंक पर खुला। इस दौरान यह 17596.10 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। बिकवाली के कारण यह 17468 अंक तक उतरा और अभी यह 223 अंकों की बढ़त के साथ 17562अंक पर कारोबार कर रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।