गौरक्षा दल ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुएँ से निकाला सांड

Bhiwani News
Bhiwani News: सांड को कुएँ से बाहर निकालते गौरक्षा दल भिवानी के सदस्य।

ग्रामीणों की जागरूकता व तत्परता ने बचाई सांड की जान: परमार

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Bhiwani News: गौरक्षा दल भिवानी का उद्देश्य से प्रत्येक घायल या बीमार गौवंश तक तत्काल सहायता पहुंचाना है, ताकि उन्हे काल का ग्रास बनने से बचाया जा सके। इसका उदाहरण गौरक्षा दल भिवानी के सदस्यों ने एक बार फिर से दिया, जहां पर एक सांड 30 फुट गहरे कुए में गिर गया, जिसे बाहर निकालने के लिए गांव ढ़ाणा लाडपुर व फायर बिग्रेड की टीम द्वारा काफी प्रयास किए गए, लेकिन उनके द्वारा स्थिति ना संभलने पर फायर बिग्रेड की टीम ने गौरक्षा दल भिवानी को सूचित किया। Bhiwani News

गौरक्षा दल भिवानी की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीबन तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को कुएं से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। इस बारे में जानकारी देते हुए गौरक्षा दल भिवानी के प्रधान संजय परमार ने बताया कि वीरवार सुबह उन्हे सूचना मिली थी कि बुधवार रात को गांव ढ़ाणा लाडनपुर में करीबन 30 फुट गहरे कुएं में एक सांड गिर गया है। जिसे निकालने के लिए ग्रामीणों व फायर बिग्रेड की टीम द्वारा काफी प्रयास किए गए, लेकिन उनसे स्थिति नहीं संभल रही है तथा सांड को तत्काल सहायता की आवश्यकता है। Bhiwani News

सूचना के बाद गौरक्षा दल भिवानी के सदस्य तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंचे, जहां पर पहले ही फायर बिग्रेड की टीम मौजूद थी। उन्होंने बताया कि सांड को कुएं से बाहर निकालने के लिए पूर्व सरपंच प्रताप द्वारा हाईड्रा क्रेन की व्यवस्था की गई, जिसके बाद गौरक्षा दल भिवानी व फायर बिग्रेड ने करीबन 3 तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को सही सलामत कुएं से बाहर निकाला। जिसके बाद घायल सांड का उपचार किया गया। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– Rain: बरसात से सड़कें बनी दरिया, प्रशासन के दावे हुए फेल