अनाज मंडी का दशकों पुराना कूड़ा डंप होगा खत्म: मीत हेयर

Barnala News
Barnala News: अनाज मंडी का दशकों पुराना कूड़ा डंप होगा खत्म: मीत हेयर

32 हजार टन कूड़े का होगा निपटान, किसानों के लिए बनेगा फड़

बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Barnala News: बरनाला अनाज मंडी में दशकों से जमा कूड़ा डंप को 1.14 करोड़ रुपये की लागत वाले प्रोजेक्ट से खत्म किया जाएगा, जहां किसानों की सुविधा के लिए फड़ बनाया जाएगा। इससे शहरवासियों को गंदगी से निजात मिलेगी और किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। यह बात संगरूर लोकसभा सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने अनाज मंडी में कूड़ा डंप निपटान प्रोजेक्ट के शुभारंभ के मौके पर कही। उन्होंने बताया कि यह कूड़ा डंप शहर की बड़ी समस्या था, जहां करीब 32,127 टन कचरा जमा है और यह 3 एकड़ से अधिक जगह घेरे हुए है। इसे खत्म करने के लिए 1 करोड़ 14 लाख रुपये का टेंडर आवंटित किया गया है। Barnala News

प्रोजेक्ट के तहत कचरे को अलग-अलग किया जाएगा। प्लास्टिक और लिफाफों को विभिन्न फैक्ट्रियों के लिए ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि मिट्टी का उपयोग सड़क निर्माण में होगा। चार से पांच महीनों में कूड़ा डंप का निपटारा कर लिया जाएगा, जिसके बाद मार्केट कमेटी प्रस्ताव पारित कर फड़ बनाएगी, ताकि फसल सीजन में किसानों को सुविधा मिल सके। इस मौके पर मार्केट कमेटी बरनाला के चेयरमैन परमिंदर सिंह भंगू, नगर पार्षद रूपिंदर सिंह सीतल, कार्यकारी अधिकारी विसालदीप, सेनेटरी इंस्पेक्टर अंकुश सिंगला, मार्केट कमेटी सचिव कुलविंदर सिंह भुल्लर और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। Barnala News

यह भी पढ़ें:– Traffic Surveillance Systems: मोहाली में 21 करोड़ के सर्विलांस सिस्टम व ट्रैफिक सिस्टम का उद्घाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here