शाका करता था दिन में रैकी, रात को चारों मिलकर देते थे घटना को अंजाम

Sirsa News
Odhan News: पत्रकारों से बातचीत करते पुलिस अधीक्षक।

गिरोह ने कबूली भैंस चोरी की 8 वारदातें

ओढां (सच कहूँ/राजू)। Odhan News: गांव नुहियांवाली में बीते एक सप्ताह पूर्व हुई भैंस चोरी की वारदात को सीआईए स्टाफ कालांवाली ने सुलझाते हुए 4 आरोपियों को पिकअप सहित काबू किया है। आरोपियों की पहचान गांव कुरंगावाली (हाल नौरंग) निवासी जोधा राम, मंडी कालांवाली निवासी जीतू राम व किशोरी लाल तथा गांव बप्पां निवासी शाका नाथ के रूप में हुई है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में 8 गांवों में भैंस चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। Sirsa News

ओढां पुलिस ने गांव नुहियांवाली निवासी संदीप पुत्र पोखर राम की शिकायत पर बीती 28 नवंबर की रात्रि उसके नोहरे से भैंस चोरी करने के आरोप में केस दर्ज किया था। डबवाली पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि पुलिस ने जब आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने गांव रिसालियाखेड़ा, नुहियांवाली, पिपली, अहमदपुर, नेजाडेला कलां, मम्मड़ खेड़ा, बरुवाली व ढाणी ढाका सहित 8 गांवों से भैंस चोरी करने की वारदातें कबूल की हैं। Sirsa News

इस गिरोह में शामिल शाका नाथ दिन के समय रेकी करता था और फिर रात्रि के समय चारों मिलकर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त पिकअप बरामद की है। चारों आरोपियों के खिलाफ ओढां, सदर डबवाली, कालांवाली, सदर सरसा, सिटी सरसा, रानिया, डिंग, सदर फतेहाबाद, रोड़ी व अग्रोहा पुलिस थानों में चोरी के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों को एक दिन के रिमांड पर लिया है। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– Robbery Case: नकली पिस्तौल दिखाकर लूटपाट के आरोपियों को कुछ ही घंटों में किया काबू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here