कांग्रेस पदाधिकारी, सांसद, विधायक/प्रत्याशी, ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक में तय की जाएगी आगामी रूपरेखा

Hanumangarh News

हनुमानगढ़। राज्य सरकार की ओर से मनमाने तरीके से नगर निकायों एवं पंचायत राज संस्थाओं में किए जा रहे परिसीमन/पुनर्गठन तथा सीमावृद्धि को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, जिले से संबंधित सांसद, विधायक/प्रत्याशी, ब्लॉक अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी की अध्यक्षता में 28 मार्च, शुक्रवार की दोपहर 12.15 बजे हनुमानगढ़ टाउन स्थित डीसीसी कार्यालय में आयोजित होगी। Hanumangarh News

इसमें मुख्य अतिथि पीसीसी प्रभारी महामंत्री पूसाराम गोदारा हिस्सा लेंगे। डीसीसी प्रवक्ता अश्विनी पारीक ने बताया कि राजस्थान की भाजपा सरकार की ओर से नगर निकायों की सीमावृद्धि/वार्डांे का परिसीमन/पुनर्गठन तथा पंचायत राज संस्थाओं में पुनर्गठन जनभावनाओं के विपरीत, नियम विरुद्ध एवं राजनैतिक दुर्भावना से किया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार उपरोक्त विषय पर चर्चा करने व आगामी रुपरेखा तय करने के लिए 28 मार्च को डीसीसी कार्यालय में बैठक आहुत की गई है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने कांग्रेसजनों से बैठक में समय पर पहुंचने का अनुरोध करते हुए आग्रह किया है कि इस संबंध में कांग्रेसजनों का कोई सुझाव हो तो लिखित में साथ लाएं। Hanumangarh News

Governor honored: यूनिवर्सिटी टॉपर भावना का राज्यपाल ने किया सम्मान