किसानों ने पटरियों पर उतरकर रोकी ट्रेनें
-
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को रेल रोको अभियान के तहत विभिन्न नाकों पर किसान-मजदूर रेल रोकने के लिए पहुंचे। कालुवास फाटक पर प्रात: 10.30 बजे रोहतक से मालगाड़ी आ रही थी। जिसे आंदोलन कारियों द्वारा रोक लिया गया और उस गाड़ी को वापिस बामला स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया। भारी बारिश के बाद भी सैकड़ों किसान मजदूर व महिलाएं लोहारू में सुरजगढ़ नाके, सिवानी रेलवे स्टेशन, भिवानी में सूई व कालूवास फाटक पर रेल रोकने के लिए पहुंचे। वक्ताओं ने कहा कि लखीमपुर खीरी में गाड़ियों से कुचलकर मारे गए किसानों की हत्या के सभी दोषियों को कानून की धारा 302 के तहत गिरफ्तार किया जाए, जिसकी शह पर जो केन्द्रीय गृह राज्य मन्त्री है, यह कांड किया है, उसे तुरन्त बर्खास्त किया जाए, धारा 120बी के तहत उन्हें गिरफ्तार किया जाए, तीनों कृषि विरोधी काले कानून रद्द किए जाएं एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य की संवैधानिक गांरटी दी जाने की मांग की।
इस अवसर पर किसान नेता बलबीर बजाड़, कमल प्रधान, रामफल देशवाल, प्रोफेसर भूप सिंह, बलवान एमसी, कामरेड ओमप्रकाश, मास्टर राजसिंह जताई, राजबीर बोहरा, दिलबाग ढुल, रोहताश पहलवान मिताथल, सन्तोष देशवाल, सन्दीप मिताथल, महेन्द्र स्योराण, नरेन्द्र धनाना, अनूप राठी, महाबीर घनघस, राज सिंह धनाना, कर्मचारी नेता सज्जन कुमार सिंगला, रतन जिन्दल, राजकुमार दलाल, ईश्वर कोंट, अनिल शेषमा व ओमप्रकाश दलाल मुख्य रूप से शामिल थे।
रेवाड़ी-झज्जर-रोहतक रेलवे ट्रैक रोका
झज्जर (संजय भाटिया/सच कहूँ)। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को भारी संख्या में किसानों ने रेवाड़ी-झज्जर-रोहतक रेलवे ट्रैक पर धरना देकर ट्रैक को जाम कर दिया। सुबह दस से शाम 4 बजे तक पटरियों पर किसान बैठे रहे। रेल पटरी पर ही किसान नेताओं ने संबोधन करके केन्द्र सरकार की आलोचना की। किसान नेता जितेन्द्र धनखड़ उर्फ बबला ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की घोषणा के अनुसार ही आज रेवाड़ी-झज्जर-रोहतक रेलवे ट्रैक को बंद कर दिया गया। बबला ने कहा कि केन्द्र सरकार हठधर्मिता अपना रही है। किसान मांग कर रहे है कि तीनों कृषि कानूनों को रद्द किया जाए। वहीं रेलवे ट्रैक पर महिलाओं की हाजरी भी दिखाई दी। महिलाओं ने कहा कि वे भी आंदोलन में कंधे से कंधा मिला कर साथ खड़ी है। रेलवे ट्रैक पर किसानों के जमावड़े को देखते हुए ट्रैक के आसपास पुलिस बल भी तैनात रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।