आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेगा कैंप का आयोजन
सच कहूँ/सन्नी कथूरिया, पानीपत। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अखिल भारतीय जागरूकता और आउटरीच अभियान में अंतर्गत शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जिला कोर्ट के प्रांगण में मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश व चेयरपर्सन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनीषा बत्रा ने की। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मनीषा बत्रा ने रिबन काट के किया। इस मौके में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा जिसमे नई और नवीनीकरण ऊर्जा विभाग, हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स, जिला समाज कल्याण कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बागवानी विभाग, जिला रोजगार कार्यालय, शिक्षा विभाग, सामान्य सेवा केंद्र, श्रम विभाग, बाल सहायता केंद्र, समाज कल्याण विभाग, निर्वाचन आयोग, वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर, डाक विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग एवं कानूनी सेवाएं इत्यादि के स्टॉल लगाए गए।
इसी के साथ-साथ इन विभागों ने अपने विभागों से संबंधित कार्यों की प्रदर्शनी लगाई, जिसमे लोगों को विभाग के कार्य करने के तरीके व सरकार द्वारा जारी सुविधाओं से अवगत कराया गया। इस मौके पर कोविड वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया गया। कार्यक्रम में सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने मौजूद सभी को 1500 से अधिक पौधे वितरण करके पौधे लगाओ वातावरण बचाओ का संदेश दिया। इस मौके पर जरूरतमंदो के आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड व लेबर कार्ड बनाए गए। इस कैंप में करीब 2000 लोगों ने भाग लिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।