ढाणी से गांव में दादी के पास पैदल जा रहा युवक हुआ हादसे का शिकार
हनुमानगढ़। अपनी ढाणी से गांव में दादी के पास पैदल जा रहा युवक रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। युवक का माथा रास्ते में जा रहे ट्रैक्टर पर लगे लोडर का अगले हिस्से से टकरा गया। इससे युवक का सिर फट गया और खून बहने लगा। कुछ ही देर में युवक की मौत हो गई। इस संबंध में तलवाड़ा झील पुलिस थाना में ट्रैक्टर लोडर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार हुणताराम पुत्र कालूराम नायक निवासी वार्ड चार, गांव चाहुवाली तहसील टिब्बी ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका पुत्र रोहिताश (24) अविवाहित था। रोहिताश चक 10 एजी ढाणी में रहता था। रात्रि में रोहिताश अक्सर गांव में अपनी दादी के घर पर ही जाकर सोता था। रोहिताश शनिवार की रात्रि 9.20 बजे ढाणी से यह कहकर गया कि वह दादी के घर गांव में जा रहा है। रोहिताश पैदल ही ढाणी से अपनी दादी के घर की तरफ पक्की सड़क पर जा रहा था। रास्ते में सामने से चाहुवाली की तरफ से तूड़ी उठाने वाला लोडर (ट्रैक्टर) आ रहा था जो बुधवालिया की तरफ जा रहा था।
अमरजीत भाट तेज गति व लापरवाही से लोडर चला रहा था | Hanumangarh News
लोडर को अमरजीत सिंह पुत्र धर्मपाल भाट निवासी गांव चाहुवाली चला रहा था। लोडर का मालिक गौतम गोदारा निवासी चाहुवाली है। अमरजीत भाट तेज गति व लापरवाही से लोडर चला रहा था। अमरजीत ने लोडर का अगला हिस्सा रोहिताश के माथे में मारा। इससे रोहिताश उसी समय सड़क पर ही गिर गया। मौके पर ही रोहिताश की सड़क पर गिरते ही मौत हो गई। चालक घबरा कर चाहुवाली की तरफ लोडर को भगा ले आया। रास्ते में विनोद कुमार नायक की ढाणी के आगे से सुनील जा रहा था। चालक अमरजीत ने विनोद कुमार नायक के पुत्र सुनील को बताया कि लोडर से एक लड़का घायल हो गया है। अमरजीत खुद रोने लगा।
इसके बाद अमरजीत खुद, सुनील नायक, गगनदीप पुत्र हुणताराम जब मौके पर गए तब वहां अधेरा था। रोहिताश का सिर फटा हुआ था व खून निकल रहा था। सुनील नायक ने अपने पिता विनोद को फोन किया। विनोद कुमार ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद रोहिताश को बोलेरो गाड़ी में डालकर टिब्बी के राजकीय चिकित्सालय में ले गए जहां पर डॉक्टरों ने जांच कर रोहिताश को मृत घोषित कर दिया तथा शव को मोर्चरी रूम में रखवा दिया। पुलिस ने लोडर चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई हंसराज सारसर के सुपुर्द की है। Hanumangarh News
Changes School Timings: स्कूलों का समय बदला, अब इतने बजे से लगा करेंगे स्कूल और इस समय होगी छुट्टी