चार दिवसीय पंचम सौरव चौधरी मैमोरियल चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ

Bulandshahr News
Bulandshahr News: चार दिवसीय पंचम सौरव चौधरी मैमोरियल चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: क्रीड़ा भारती एवम जीरो कूल शूटिंग एकेडमी बुलन्दशहर द्वारा आयोजित चार दिवसीय पंचम सौरव चौधरी मैमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा फीता काट कर तथा एयर पिस्टल से निशाना लगा कर किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि खेल जीवन में हमे आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है खेल जहां शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। वहीं मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा की राजनीति में बड़ी हलचल! मनोहर लाल खट्टर ने कुमारी शैलजा पर दिया ये बड़ा बयान

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ० संदीप त्यागी क्षेत्रीय सह संयोजक क्रीड़ा भारती ने कहा कि क्रीड़ा भारती खेल एवम खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है तथा उसके लिए क्रीड़ा केन्द्रों के माध्यम से विभिन्न विधाओं में खिलाडियों की ट्रेनिंग कराने के साथ ही प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।प्रतियोगिता आयोजक मनीष चौधरी द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता मुकाबले में एयर पिस्टल आई एस एस एफ वर्ग में शामली के वंश चौधरी 553/600 अंकों के साथ आगे चल रहे हैं। Bulandshahr News

एयर राइफल एन आर वर्ग में हापुड़ की परी अग्रवाल 389/400 अंकों के साथ अपने वर्ग में बढ़त बनाए हुए हैं। एयर पिस्टल मूकबधिर वर्ग में मेरठ के यश अहलावत 546/600 अंकों के साथ आगे चल रहे हैं। एयर पिस्टल एन आर वर्ग में शामली के विशेष पाल 361/400 अंकों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं। एयर राइफल आई एस एस एफ वर्ग में बुलन्दशहर के आयुष राघव 619.5 अंकों के साथ आगे चल रहे हैं। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती प्रांत संपर्क प्रमुख मुकेश चौधरी, इंडियन पैरा टीम कोच सुधीर तोमर, अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज विपिन राणा, कोच देविंद्र सिंह, राजेश असवाल, विक्रांत सिंह तोमर, शमीम अहमद, श्रीमती सविता चौधरी,अंजली सिंह, संजय चौधरी, मोहित सिंह, आदि उपस्थित रहे। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– नशीला पदार्थ सूंघाकर बाली-तबीजी व रुपए लूटे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here