हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सुरक्षा कर्मी की आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर किशोर सम्प्रेक्षण गृह से बुधवार देर शाम फरार हुए चारों बाल अपचारियों का गुरुवार को दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया। चारों में से एक भी बाल अपचारी को पुलिस ढूंढने में नाकाम रही। देर रात के बाद गुरुवार को दिनभर पुलिस टीमें बाल अपचारियों को ढूंढने में लगी रही लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस इन बाल अपचारियों के घरों के आसपास भी निगरानी कर रही है। फरार हुए बाल अपचारियों में एक गांव सहजीपुरा, दूसरा संगरिया, तीसरा करमगढ़ सिरसा हरियाणा व चौथा वार्ड 32 नोहर का रहने वाला है। Hanumangarh News
गौरतलब है कि बाल अपचारियों ने बुधवार देर शाम को सुरक्षाकर्मी से पानी पीने की इच्छा जताई थी। इसके बाद पानी पिलाने के लिए जैसे ही गेट खोला गया तो चारों बाल अपचारी सुरक्षा कर्मी की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर डालकर मौके से फरार हो गए। फरार होने की सारी घटना सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में भी कैद हो गई। इस घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद टीमों का गठन कर फरार हुए बाल अपचारियों को पकडऩे के प्रयास शुरू किए। कई जगह नाकाबंदी की गई। फरार हुए बाल अपचारी अलग-अलग संगीन अपराधों में किशोर सम्प्रेक्षण गृह में बंद थे। उन्हें कुछ दिन पूर्व ही यहां लाया गया था। Hanumangarh News
PM Modi on CAA: पीएम मोदी ने INDIA गठबंधन को दी चुनौती ‘कोई माई का लाल पैदा हुआ है जो…&#…