जन अधिकारी पार्टी के संस्थापक व सांसद ने पीड़ितों की सुनीं समस्या

Firozabad News
Firozabad News: पीड़ितों से मिलते हुए सांसद।

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: शिकोहाबाद के नौशहरा के एक पटाखे के गोदाम में भीषण ब्लास्ट के 11वे दिन जन अधिकारी पार्टी के संस्थापक एवं सांसद ने पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने पीड़ित ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना। सांसद ने ब्लास्ट से गांव में हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने सरकार से पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलवाए जाने का आश्वासन दिया। Firozabad News

बताते चलें कि 16 सितंबर की रात नौशहरा में पटाखे के गोदाम में भीषण धमाके से गांव के कई मकान जमीदोज हो गए थे जबकि कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे। गुरुवार को जन अधिकार पार्टी के संस्थापक, पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा नौशहरा में पीड़ितों से मिलने के लिए पहुंचे। उन्होंने गांव में हुए नुकसान का जायजा लिया। ग्रामीणों की पीड़ा को सुना। सांसद ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सरकार तक पीड़ितों की बात पहुंचाएंगे। सरकार से क्षतिपूर्ति के लिए उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– पुलिस ने चैकिंग अभियान में 4 लाख 5 हजार किए जब्त