योग क्रियाएं करके मनाया गया भारतीय योग संस्थान का 59वां स्थापना दिवस

Kairana News
Kairana News: योग क्रियाएं करके मनाया गया भारतीय योग संस्थान का 59वां स्थापना दिवस

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गुरुवार को कस्बे की टीचर्स कॉलोनी में स्थित दानवीर कर्ण कॉन्वेंट स्कूल परिसर में भारतीय योग संस्थान का 59वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान ग्राम झाड़खेड़ी से आए पुराने साधक व शिक्षक ऋषिपाल ने साधकों को सूक्ष्म क्रियाएं करवाई। इसके पश्चात, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे डीके कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक राजकुमार सेन व साधकों द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। Kairana News

इस दौरान सभी साधको ने भारतीय योग संस्थान के संस्थापक प्रकाशलाल को पुष्पांजलि अर्पित की। संजय राजवंशी ने ओम की ध्वनि व गायत्री मंत्र के द्वारा योग कक्षा का प्रारम्भ किया। वीरेंद्र सैनी, घनश्याम, मांगेराम, अमित सैनी, मनीष कंसल उर्फ विक्की, दीपक वर्मा व राहुल गर्ग ने संस्थान द्वारा अनुमोदित यौगिक क्रियाएं करवाई। संजय राजवंशी ने ध्यान क्रिया में ही भारतीय योग संस्थान पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। भारतीय योग संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय प्रकाशलाल व स्वर्गीय जवाहरलाल को याद करते हुए नमन किया गया। Kairana News

वहीं, मुख्यातिथि राजकुमार सेन ने योग की महत्ता को बताया। उन्होंने योग को जन-जन तक पहुंचाने का आहवान किया। इस अवसर पर अमित सैनी, वीरेंद्र, घनश्याम, मांगेराम, विक्की, दीपक, राहुल आदि का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन संजय राजवंशी ने किया। Kairana News

यह भी पढ़ें:– केंद्र सरकार जैविक देसी कपास को बढ़ावा दे: राकेश टिकैत