Khizrabad: नेशनल पार्क व वन्य प्राणी विहार डारपुर से काटी खैर से लदी गाड़ी के भागने के प्रयास को फारेस्ट स्टाफ ने किया विफल

Yamunanagar News
Yamunanagar News: नेशनल पार्क व वन्य प्राणी विहार डारपुर से काटी खैर से लदी गाड़ी के भागने के प्रयास को फारेस्ट स्टाफ ने किया विफल

खुद को घिरता देख ड्राइवर महमूदपुर के समीप ढाबे पर गाड़ी को छोड़ भाग निकला

खिजराबाद (सच कहूँ/राजेंद्रकुमार)। Khizrabad News: नेशनल पार्क व वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एरिया से काटी लकड़ी को गाड़ी में लाद बाजार में बेचने के प्रयास को वन विभाग ने विफल कर दिया। फारेस्ट टीम द्वारा घेर लिए जाने के बाद चालक गाड़ी को महमूदपुर के एक ढाबे पर छोड कर भाग निकला। लकड़ी को रेंज मुख्यालय छछरौली लाया गया, जिसमें खैर के 42 पीस लदे हुए थे। लकड़ी की बाजार कीमत 2 लाख के आस-पास बताई जा रही है। इस खैर के अवैध कटान में छह लोगों के नाम सामने आए हैं। Yamunanagar News

विभाग के अनुसार 22 अप्रैल की सुबह लगभग 2 बजे चिक्कन बीट के वन रक्षक इंचार्ज छबील दास व डारपुर बीट के इंचार्ज राजेंद्र डारपुर जंगल में गश्त कर रहे थे तो वन रक्षक राजेंद्र को सूचना मिली कि गांव चुहड़पुर मंगलसिंह के खेतों से जाटावाला निवासी अकरम, सरवेज, सुल्तान, कुर्बान एक बलेरो पिकअप गाड़ी में चोरी से काटी गई खैर की लकड़ी को टुकड़ों में भरकर बाजार में बेचने के लिए निकलेंगे। जिसमें उनकी गाड़ी मिल्कमाजरा टोल प्लाजा से होती हुई पंचकूला की ओर जाएगी। इस सूचना के बाद दो टीमें बनाई गई जिसमें छछरौली ब्लाक के इंचार्ज संजीव कुमार व गार्ड सुरेंद्र ने थाना छप्पर के पास नाकेबंदी शुरु कर दी।

सुबह लगभग पौने पांच बजे बोलेरो पिकअप गाड़ी टोल प्लाजा से थाना छप्पर की ओर आती दिखाई दी। नाके पर तैनात कर्मचारियों ने जब इस गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो गाड़ी चालक ने गाड़ी को ओर अधिक तेजी से पंचकूला की ओर भगा लिया। इसके बाद वन दरोगा संजीव कुमार ने दूसरी टीम में शामिल वन रक्षक राजेंद्र को शहजादपुर से मुलाना की ओर आने को कहा। सुबह लगभग सवा पांच बजे महमूदपुर गांव के पास एक बेलेरो पिकअप गाड़ी गलत साइड से आती हुई दिखाई दी तो उसको रुकने का इशारा किया गया, मगर गाड़ी चालक ने पकड़े जाने के भय से गाड़ी को एक ढाबे पर रोक दिया व खुद भाग निकला। Yamunanagar News

भागते हुए चालक की पहचान कलेसर निवासी दिलशाद के रुप में हुई। लकड़ी से भरी गाड़ी को रेंज मुख्यालय छछरौली लाया गया जहां पर गाड़ी से खैर की छिली हुई लकड़ी के 42 टुकड़े बरामद हुए। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच की गई तो पता चला कि गाड़ी पिंजौर निवासी सोनू के नाम पर रजिस्टर्ड है। यह लकड़ी नेशनल पार्क व वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एरिया डारपुर से काटी गई थी। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें:– AC Blast: गर्मियों में एसी चलाते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है ब्लास्ट