डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी बुझा रहे हैं राहगीरों की प्यास

The followers of Dera Sacha Sauda are extinguish the thirst for passers-by

इंसानियत। 43 डिग्री से अधिक पारा बढ़ने से हुई भीषण गर्मी में राहत का प्रयास

  •  छबील पर प्रतिदिन 1500 से अधिक लीटर पानी व 1 क्विंटल से अधिक बर्फ की हो रही खपत

सचकहूँ/सुधीर अरोड़ा अबोहर। डेरा सच्चा सौदा की पावन प्रेरणाओं से प्रेरित लोक भलाई कार्यों में अग्रसर डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी इन दिनों क्षेत्र में 43 डिग्री से अधिक बढ़ते गर्म तापमान से हुई तीव्र गर्मी को देखते हुए राहगीरों की ठंडे जल की छबील लगाकर प्यास बुझाने में लगे हुए है। ताकि अपनी प्यास बुझाने के लिए राहगीरों को कहीं पर इधर-उधर भटकना न पड़े। इसके मद्देनजर मलोट रोड़ पर स्थित चौक पर डेरा सच्चा सौदा की शाखा अबोहर के डेरा श्रद्धालुओं द्वारा लगाई गई नि:शुल्क शीतल जल सेवा की छबील पर सेवाएं प्रदान करने वाले सेवादारों ने हमारे प्रतिनिधि सुधीर अरोड़ा को जानकारी देते हुए बताया कि भीषण गर्मी के दौरान शीतल जल की छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाकर इन्सानियत का फर्ज अदा किया जा रहा है।

  •  आरओ का शीतल जल पीकर राहगीर दे रहे आशीष

वहीं दोपहर में स्कूली छात्रों को छुट्टी होने के समय दोपहर को अनेकों स्कूली वाहन यहाँ रुकते है जिनमें मौजूद समूह वर्ग के छात्रों की प्यास बुझाई जाती है, साथ ही अनेकों अन्य व्हीकल मोटरसाइकिल सवार, बस, कार, टेम्पों पर भी जल की सप्लाई की जा रही है। वाहन चालक,राहगीर वाटर कूलर, बोटल आदि यहीं से ठंडे जल की भरकर ले जाते हैं। आरओ शीतल जल ग्रहण कर राहगीर झुलसा देने वाली गर्मी से राहत महसूस कर आशीष प्रदान करते हुए नजर आते हैं।

उल्लेखनीय है कि इस स्थान पर ठंडे जल की छबील डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों की ओर से पिछले करीबन 10 वर्षों से लगाई जा रही है। जोकि की हर सीजन में 100 दिन निरन्तर अपनी सेवाएं प्रदान करते है। यहां प्रतिदिन 15 सौ से अधिक लीटर पानी व 1 क्विंटल से अधिक बर्फ की खपत होती है। वहीं अमूमन लगभग छबील लगाने पर 1200 रुपये के करीबन प्रतिदिन खर्च आ रहा है। यहां 10 मई से शुरू हुई छबील 15 अगस्त तक मौसम के अनुसार चलाई जाएगी। इन दिनों सुरजीत सिंह, रामस्वरूप, मोहनलाल चराया, गोकल चंद बत्रा, पपी मुटनेजा, चरनजीत शर्मा इन्सां, डॉ. कुंदन लाल, पूर्ण चन्द ,नन्दराम व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के अन्य सेवादार अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

  • आमजन से ऐसे सेवा कार्यों में आगे आने की अपील

चिलचिलाती धूप में सेवादारों द्वारा राहगीरों की प्यास बुझाने के सेवाकार्यों पर सेवादारों की भरपूर प्रशंसा जाहिर करते हुए स्टेट मैंबर सदस्य कृष्ण लाल जेई, दुली चंद, निर्मला इन्सां, आशा चुघ, रीटा अरोड़ा ,जिला समिति सदस्य बलवन्त नोखवाल, सुखमंदर सिंह व ब्लॉक समिति सदस्य राज सचदेवा,सतीश बजाज आदि ने कहा कि जल सेवा सर्वोपरि सेवा है। ब्लॉक के सेवादार पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी के नेतृत्व में हमेशा लोक भलाई कार्यों में अग्रसर रहते है। उन्होंने कहा कि गत दिवस नेहरू पार्क में भी पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर सेवादारों ने इंसानियत का फर्ज निभाया है। साथ ही उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि इस तरह के सेवाकार्यों में वह आगे आएं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।