अबोहर में आजादी के बाद पहली बार हुआ ऐसा कार्यक्रम

The first such event happened after Independence in Abohar

देश की तरक्की की कामना लेकर इफ्तार पार्टी का आयोजन

अबोहर(सचकहूँ-सुधीर अरोड़ा)। देश की आजादी के बाद पहली बार अबोहर शहर में हिंदू-मुसलमान भाईयों ने सांझे तौर पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया और देश में अमन शांति, उन्नति और आपसी भाईचारा बढ़ाने की कामना की। इस मौके पर अबोहर विकास मंच के पदाधिकारी और मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे। सुखेरा बस्ती में बनी 140 वर्ष पुरानी मस्जिद में आयोजित किए गये इस कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले मुस्लमान भाईयों की ओर से नमाज अता की गई। इसके बाद सभी भाइयों ने एकसाथ मिलकर मिठाइयों और फ्रूट के साथ इफ्तार पार्टी की।

इसके बाद सभी ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया। बातचीत करते हुये मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के चेयरमैन फिरोज खान ने बताया कि सुखेरा बस्ती में 140 वर्ष पुरानी मस्जिद है, जहां हर रोज नमाज अता की जाती है। उन्होंने बताया कि आजादी के बाद से अभी तक किसी संगठन की ओर से इस तरह का प्रयास पहली बार किया गया हैं, जिसके लिये वे अबोहर विकास मंच और उसके सदस्यों के आभारी हैं।

  • अबोहर विकास मंच के संरक्षक गगन चुघ ने सभी का आभार व्यक्त किया

उन्होंने कहा कि इस भाईचारक सांझ को आगे बढ़ाते हुये उनकी कमेटी की ओर से भी हिदुओं के त्योहारों पर शिरकत करके सांझे तौर पर त्योहार मनाये जाएंगे। इस मौके पर अबोहर विकास मंच के संरक्षक गगन चुघ ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि पूरे विश्व की शांति के लिये सभी धर्मों के लोगों का आपस में इकठा रहना बहुत जरूरी है, तभी हमारे देश की उन्नति होगी। इस मौके पर मुस्लिम इंतजामिया कमेटी चेयरमैन फिरोजखान के अलावा डा. निसार, मस्जिद इमाम, सलीम, मोहम्मद मोहसीन, मोहम्म्द, निदुमअली मोहम्मद इरशाद अली, शेख मोइन, यकीउल खान और अबोहर विकास मंच के संरक्षक गगन चुघ, बीपीईओ सोम गांधी, भगवंत भठेजा, धर्मेन्द्र कुमार, वेद प्रकाश अल्ला, नरेश वर्मा, जगदीश खट्टर, रमेश कथूरिया, धर्मवीर शर्मा, सतीश बब्बर,प्रेम सिडाना.धर्मवीर मलकट,जयलाल कक्कड, वरिन्दर पिहवाल उपस्थित थे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।